"बायो-सेवर्ट का नियम": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 20:
 
मोटे अक्षरों में लिखे गये संकेत [[सदिश राशि|सदिश राशियाँ]] निरूपित करते हैं।
 
==उपयोग==
जहाँ [[चुम्बकन]] से युक्त पदार्थ (जैसे लोहा, फेराइट आदि) न हों, और एक या अनेक विद्युत-धारा-स्रोत दिए हों, वहाँ इसका उपयोग किया जाता है। जहाँ अधिकांश भाग चुम्बकन से युक्त पदार्थ हों और बहुत कम क्षेत्र में हवा या निर्वात हो वहाँ [[चुम्बकीय परिपथ]] के कांसेप्ट का उपयोग करके चुम्बकीय क्षेत्र की गणना की जा सकती है। जहाँ चुम्बकन से युक्त पदार्थ हों किन्तु चुम्बकीय परिपथ में हवा वाला क्षेत्र अपेक्षाकृत लम्बा हो, वहाँ [[फाइनाइट-एलिमेन्ट-विधि]] से चुम्बकीय क्षेत्र की गणना की जा सकती है।
 
==सन्दर्भ==