"द्विध्रुवी विकार": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: '''द्रिध्रुवी विकार''' (Bipolar disorder) एक गंभीर प्रकार का मानसिक रोग है जो [[...
 
No edit summary
पंक्ति 1:
'''द्रिध्रुवी विकार''' (Bipolar disorder) एक गंभीर प्रकार का [[मानसिक रोग]] है जो [[मनोदशा विकार]] का एक प्रकार है। इस रोग से ग्रसित रोगी की मनोदशा बारी-बारी से दो विपरीत अवस्थाओं में जाती रहती है। एक मनोदशा को सनक या उन्माद (mania) और दूसरी मनोदशा को अवसाद (depression) कहते हैं।
 
सनक की मनोदशा में रोगी अति-आशावादी हो सकता है; अपने बारे मे बढ़ी-चढ़ी धारना रख सकता है (जैसे मैं बहुत धनी, रचनाशील या शक्तिशाली हूँ); व्यक्ति अति-क्रियाशील हो सकता है (धड़ाधड़ भाषण, तेज गति से बदलते हुए विचार आदि); रोगी सोना नहीं चाहता या सोने को अनावश्यक कहता है आदि
 
दूसरी तरफ अवसाद की मनोदशा में रोगी उदास रहता है; उसको थकान लगती है; अपने को दोषी महसूस करता है या उसमें आशाहीनता दिखायी देती है।
 
==बाहरी कड़ियाँ==