छो 45.248.2.10 (Talk) के संपादनों को हटाकर Rewadarpan के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया Reverted
रोहित साव27 के अवतरण 5331254पर वापस ले जाया गया : - (ट्विंकल)
टैग: किए हुए कार्य को पूर्ववत करना
पंक्ति 36:
रीवा जिले में बघेली एक प्रमुख भाषा है। हाल ही में यहाँ पर कृष्णा राज कपूर ऑडीटोरियम का निर्माण कराया गया है ।
=='''यातायात'=='' :-
[[File:(Indore - Rewa) Express Route map.jpg|thumb|इन्दौर-रीवा रेलमार्ग]]
रीवा रेल मार्ग से देश के कई बड़े शहरों से जुड़ा है जिससे की रीवा आसानी से पंहुचा जा सकता है। जैसे- दिल्ली , राजकोट , सूरत,नागपुर,जबलपुर,कानपुर,ईलाहाबाद,इंदौर,भोपाल,मैहर,बिलासपुर इत्यादि।
पंक्ति 48:
'''वायुमार्ग-'''
रीवा में एक हवाईपट्टी है जहाँ से भोपाल के लिए फ्लाइट चलती है इसको हवाई अड्डा बनाने के घोषणा हो चुकी है जिससे विंध्य क्षेत्र भी व्यापार और पर्यटन स्थलों को टूटिस्ट आसानी से दर्शन कर सकेंगे
==रीवा की भौंगोलिक स्थिति==
भारत के हृदय स्थल मे बसे मध्यप्रदेश के उत्तरी-पूर्व मे स्थित रीवा जिला एक त्रिभुज के समान इसका आकार हैं, या जिला मध्यप्रदेश का एक सीमांत क्षेत्र हैं। यह जिला मध्यप्रदेश राज्य के पूर्वोत्तर भाग मे लगभग 24.18 अंश से 25.12 अंश उत्तरी अक्षांश तथा 81.02 अंश से 82.20 अंश पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित हैं। रीवा जिले के उत्तरी क्षेत्र मे उत्तरप्रदेश का प्रयागराज और बांदा जिला हैं तथा पुरवुततार क्षेत्र मे मिर्जापुर जिला स्थित हैं। रीवा के दक्षिण मे शहडोल व पश्चिम मे रीवा संभाग का सतना जिला मौजूद हैं। जबकि दक्षिण-पूर्व मे सीधी एवं सिंगलौरी नामके जिले मौजूद हैं।
 
रीवा जिले की अधिकतम लंबाई पूर्व से पश्चिम 125 किमी हैं तथा उत्तर से दक्षिण रीवा की लंबाई 96 किमी हैं। यह क्षेत्र दक्षिण दिशा मे कैमोर की पहाड़ियो से घिरा हुआ हैं तथा जिले के मध्य से विंध्याञ्चल की श्रेणियाँ गुजरती हैं।
 
[[File:Rewaseaheigt.png| रीवा का भौंगोलिक क्षेत्र ]]
 
Source- [https://meribaate.in/hamara-rewa/ हमारा रीवा, रीवा का भौंगोलिक क्षेत्र]
==चित्र दीर्घा==
 
"https://hi.wikipedia.org/wiki/रीवा" से प्राप्त