"सत्कार्यवाद": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 15:
 
: ''असदकरणादुपादानग्रहणात् सर्वसम्भवाभावात् ।
 
: ''शक्तस्य शक्यकरणात् कारणभावाच्च सत्कार्यम् ॥ ९ ॥''<ref>{{Cite web|title=Ishvarakrishna's sAnkhyakArikA|url=http://sanskritdocuments.org/doc_z_misc_major_works/IshvarakRiShNasAnkyakArikA.pdf|url-status=live|archive-url=https://web.archive.org/web/20120223144612/http://www.sanskritdocuments.org/all_pdf/IshvarakRiShNasAnkyakArikA.pdf|archive-date=2012-02-23|access-date=2020-11-23|website=sanskritdocuments.org}}</ref>
: '''अर्थ''' : सत्कार्य (कार्य की कारण में ही पूर्व-उपस्थिति) पाँच कारणोंअसदकरण से है(असदकारणात् -= असदकारणअसत् से+ (असदकारणात्अकरणात् ) , उपादानग्रहण से ( उपादानग्रहणात् ), सर्वसम्भवाभाव से ( सर्वसम्भवाभावात् = सर्वसम्भव अभावात्) , शक्त के शक्यकरण से (शक्तस्य शक्यकरणात् ), कारणभाव से (कारणभावत् ) -- कार्य ‘सत्’ है, अर्थात् कार्य अपने कारण में सदा विद्यमान है।
 
# '''असदकारण''' : जिसका अस्तित्व नहीं है, उसे उत्पन्न नहीं किया जा सकता।
कार्य ‘सत्’ है अर्थात् कार्य अपने कारण में सदा विद्यमान है; क्योंकि
 
* असत् को सत् से उत्पन्न नहीं किया जा सकता,
* जिस कार्य की आवश्यकता होती है उसी कारण को ग्रहण करना पड़ता है,
* हर कार्य हर जगह विद्यमान नहीं होता,
* जो कारण जिस कार्य को उत्पन्न कर सकता है, वह उसी को उत्पन्न कर सकता है,
* कारण जिस प्रकार का होता है, कार्य भी उसी प्रकार का होता है,
 
# '''असदकारणअसदकरण''' : जिसका अस्तित्व नहीं है, उसे उत्पन्न नहीं किया जा सकता।
# '''उपादानग्रहण''' : कुछ उत्पन्न करने के लिये सही उपादान (material) होना चाहिये।
# '''सर्वसम्भवाभाव''' : किसी वस्तु से सब कुछ उत्पन्न नहीं किया जा सकता। बालू से तेल न्हीं निकाला जा सकता।