विकिपीडिया:पुनरीक्षक पद हेतु निवेदन
- दायित्व
यह अन्य सदस्यों के संपादन जाँचने का अधिकार रखते है। इनके द्वारा अंकित हुआ संपादन सही माना जाता है। इसके अलावा विकि पर कई लेख जो पुनरीक्षक के स्तर पर सुरक्षित किये जाते है केवल पुनरीक्षकों की अनुमति के बाद ही अपडेट होते है। मुख्यतः अब किसी भी पृष्ठ को अर्ध सुरक्षित या पूर्ण सुरक्षित करने की बजाय पुनरीक्षकों के स्तर पर सेट कर सकते हैं। इससे ऐसा होगा कि कोई अन्य सदस्य इस स्तर पर सुरक्षित पेज को संपादित कर पायेंगा। परन्तु उसके द्वारा किये गये परिवर्तन कच्चे होंगे वह तभी स्वीकार्य होंगे जब पुनरीक्षक उन्हे जाँच लेंगे मतलब स्वीकार कर लेंगे। इससे यह फायदा होगा कि जिस प्रकार कोई अविशिष्ट सदस्य पूर्ण सुरक्षित पृष्ठ को संपादित नहीं कर पाता परन्तु पुनरीक्षकों के स्तर पर सेट करने पर उस सदस्य को उस पृष्ठ पर संपादन करने का अधिकार मिलेगा और उसके द्वारा किये गये परिवर्तन वाले पृष्ठ को तब तक स्वीकार नहीं किया जायेगा जब तक कोई प्रबंधक या पुनरीक्षक उसे स्वीकार न करे। स्वतः पुनरीक्षित सदस्यों के संपादन स्वतः ही जाचँ हो जायेंगे आशा है इस समस्या से पूर्ण सुरक्षित होने वाले पृष्ठों को किसी अनामक सदस्य द्वारा संपादित न कर पाने वाली समस्या दूर हो जायेगी। इसके साथ कई महत्त्वपूर्ण पृष्ठों को बर्बरता एवं उत्पात से बचाया जा सकेगा। जिससे प्रबंधक एवं रोलबैकर्स उन संपादनो को वापिस नहीं लौटाते। इस अधिकार प्राप्ति के लिये कोई भी सदस्य स्वयं अथवा कोई प्रबंधक किसी कुशल सदस्य को यहां नामांकित करे। कोई भी प्रबंधक उचित लगने पर आपको यह अधिकार दे देगा।
- पुनरीक्षक पद हेतु आवश्यकताएं
- विकि पर अच्छा संपादन अनुभव
- ७०% बहुमत में समर्थन अथवा ४ विशेष समर्थन(प्रबंधक, विशिष्ट सदस्य एवं पुनरीक्षक) बिना किसी विरोध के
- निवृति
- विकि नीतियों का चेतावनी मिलने के वाबजूद निरंतर उल्लंघन
पुरालेख |
---|
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: स (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
सदस्य:स जी के योगदानों को देखते हुए, मैं व्यक्तिगत तौर पर इनके सकारात्मक योगदानों का प्रशंसक हूँ। बिना पुनरीक्षण और रोलबैकर अधिकारों के भी इन्होनें सम्पादनों की जाँच में पर्याप्त रुचि दिखाई है। सदस्य मूलभूत विकिनीतियों से भलीभाँति परिचित हैं और तकनीकी रूप से काफ़ी सक्षम हैं।
इनके योगदानों और तकनीकी क्षमता तथा विकिनीतियों के ज्ञान को देखते हुए, इनका पुनरीक्षक और रोलबैकर हेतु एक साथ नामांकन कर रहा।
नामांकित सदस्य से स्वीकृति और अन्य सभी सदस्यों से अपना मत प्रकट करने हेतु अनुरोध करता हूँ।--SM7--बातचीत-- 09:23, 1 अप्रैल 2017 (UTC)
धन्यवाद, मुझे यह नामांकन स्वीकार है--स (वार्ता) 18:56, 1 अप्रैल 2017 (UTC)
समर्थन
- समर्थन--☆★आर्यावर्त (✉✉) 00:22, 2 अप्रैल 2017 (UTC)
- समर्थन-- अनुभवी और प्रौद्योगिकी के ज्ञानी हैं। सर्वदा कुछ न कुछ व्यवस्थित करने में व्यस्त रहते हैं। वास्तविक प्रशासक पद के अधिकारी हैं। स-महोदय अभी इतना ही चाहते हैं, तो उनकी योजना में अभी इतना ही होगा। अतः अर्ध मन से समर्थन। ॐNehalDaveND•✉•✎ 19:38, 2 अप्रैल 2017 (UTC)
- समर्थन--•●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 03:39, 3 अप्रैल 2017 (UTC)
- समर्थन -- मेरे विचार से इनके अनुभाव और ज्ञान को देखते हुए मैं तो प्रबंधक दायित्व तक के लिए भी समर्थन में हूँ।--अनामदास 06:00, 3 अप्रैल 2017 (UTC)
- समर्थन सदस्य को नियमों की जानकारी है। व्यवहार भी अच्छा है।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 15:22, 4 अप्रैल 2017 (UTC)
- समर्थन--मुज़म्मिल (वार्ता) 17:17, 4 अप्रैल 2017 (UTC)
- समर्थन अनुभवी सदस्य और हिंदी के अन्य प्रकल्प पर भी निष्ठावान --जयप्रकाश >>> वार्ता 04:42, 5 अप्रैल 2017 (UTC)
टिप्पणियाँ
- स जी पुराने सदस्य हैं। मेरे विचार से इनके अनुभाव और ज्ञान को देखते हुए इन्हें प्रबंधक दायित्व के लिए ही नामांकन किया जाए तो गलत न होगा। यदि वे स्वीकृति दें तो। --अनामदास 10:24, 1 अप्रैल 2017 (UTC)
- मेरा भी यही मत है।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 14:38, 1 अप्रैल 2017 (UTC)
कृपया अभी के लिए यही करने दें। आप दोनों को धन्यवाद --स (वार्ता) 18:56, 1 अप्रैल 2017 (UTC)
परिणाम
पूर्ण हुआ ☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:10, 7 अप्रैल 2017 (UTC)