यह तहसील रामपुर जिला, उत्तर प्रदेश में स्थित है। 2011 में हुई भारत की जनगणना के अनुसार इस तहसील में 209 गांव हैं।[1][2]

शाहबाद (तहसील), रामपुर
क़स्बा
देश भारत
राज्यउत्तर प्रदेश
जनपदरामपुर
भाषा
 • आधिकारिकहिंदी
 • बोलचाल की भाषाहिंदी , उर्दू
समय मण्डलआईएसटी (यूटीसी+5:30)

प्राचीन शिव मंदिर (लखेश्वर महादेव) लाखीबाग शाहबाद जनपद रामपुर 244922

संपादित करें

शाहबाद स्तिथ कोठी के नाम से मशहूर महल के ठीक सामने शाहबाद से चंदौसी के लिए रास्ता जा रहा है। जिसमे कोठी के मध्य में ठीक सामने सड़क के बाईं ओर स्तिथ कई सौ वर्ष पुराना प्राचीन शिव मंदिर है जहां भगवान शिव स्वंभू के रूप में प्रकट है जहा अनेकों अनेक मंदिर को लेकर मान्यताएं हैं। यह मंदिर शाहबाद क्षेत्र के रहने वाले हिंदू समाज का मुख्य केंद्र है। यहां हर वर्ष पवित्र सावन मास में आने वाले हर सोमवार को मैले जैसा आयोजन व लाखों से कावड़ चढ़ती है अतः वर्ष में शिवरात्रि व होली के ठीक उपरांत विशाल मेला भी लगता है। जो कि दृश्य देखने योग होता है वहा पहुंचने वाली जनता के प्रीति।।

संपादित करें
  1. "vlist.in". मूल से 23 अक्तूबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 नवंबर 2016.
  2. "mapsofindia.com". मूल से 21 नवंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 नवंबर 2016.