शिमला रेलवे स्टेशन

भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में एक रेलवे स्टेशन

शिमला रेलवे स्टेशन [1] भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले का एक रेलवे स्टेशन है । यह स्टेशन यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल कालका-शिमला रेलवे का टर्मिनस है। शिमला रेलवे स्टेशन 2,075 मीटर (6,808 फीट) समुद्र तल से ऊपर की ऊंचाई पर स्थित है। [2] इसे अंबाला रेलवे डिवीजन के अधिकार क्षेत्र के तहत SML कोड मिला हैं । 610  मिमी (२ फ़ीट) चौड़ी नैरो गेज कालका-शिमला रेलवे का निर्माण दिल्ली-अंबाला-कालका रेलवे कंपनी द्वारा किया गया और 1903 में यातायात के लिए खोल दिया गया। [3]

शिमला रेलवे स्टेशन
स्टेशन आंकड़े
पता NH 22 , शिमला , हिमाचल प्रदेश
लाइनें कालका शिमला रेलवे
अन्य ऑटो स्टैंड
प्लेटफार्म 2
पटरियां 4
वाहन-स्थल नहीं
साइकिल सुविधायें नहीं
अन्य जानकारियां
आरंभ १९०३
विद्युतीकृत No
स्वामित्व भारतीय रेल

इतिहास संपादित करें

स्टेशन का उद्घाटन १९०३ में हुआ था। 1986-87 में स्टेशन का पुनर्विकास किया गया था और पर्यटक सूचना कार्यालय, रेलवे टेलीफोन एक्सचेंज, प्लेटफार्म टिकट कार्यालय, आरक्षण कार्यालय इत्यादि शामिल हुए थे।

प्रमुख ट्रेनें संपादित करें

  • हिमालयन क्वीन
  • कालका शिमला एनजी पैसेंजर
  • शिमला कालका पैसेंजर
  • कालका शिमला रेल मोटर
  • शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस
  • शिमला कालका पैसेंजर

संदर्भ संपादित करें

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 19 दिसंबर 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 अक्तूबर 2019.
  2. "Kalka Shimla Railway (India) No 944 ter". UNESCO. मूल से 11 फ़रवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि November 29, 2018.
  3. "Engineer" journal article, circa 1915, reprinted in Narrow Gauge & Industrial Railway Modelling Review, no. 75, July 2008