उमरोई विमानक्षेत्र

(शिलांग हवाई अड्डा से अनुप्रेषित)

शिलांग विमानक्षेत्र (आईएटीए: SHLआईसीएओ: VEBI) जिसे उमरोई हवाई अड्डा या बड़ापानी विमानक्षेत्र भी कहा जाता है, उमरोई में स्थित एक नागरिक विमानक्षेत्र है। यह भारत के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय की राजधानी शिलांग शहर को सेवा उपलब्ध कराता है[1] और शहर से 30 कि॰मी॰ (98,000 फीट) की दूरी पर उत्तर पूर्व दिशा में री भोई जिले में स्थित है।[2]

शिलांग विमानक्षेत्र

KA KAD LİENGSUİŇ SHİLLONG (खासी)

उमरोई विमानक्षेत्र/ बड़ापानी हवाई अड्डा
विवरण
हवाईअड्डा प्रकारसार्वजनिक
संचालकभारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
सेवाएँ (नगर)शिलांग, मेघालय, भारत
स्थितिउमरोई, री भोई जिला, मेघालय
समुद्र तल से ऊँचाई887 मी॰ / 2,910 फुट
निर्देशांक25°42′13″N 091°58′43″E / 25.70361°N 91.97861°E / 25.70361; 91.97861निर्देशांक: 25°42′13″N 091°58′43″E / 25.70361°N 91.97861°E / 25.70361; 91.97861
वेबसाइटaai.aero/allAirports/shillong
मानचित्र
Shillong is located in मेघालय
Shillong
Shillong
भारत में विमानक्षेत्र का स्थान
उड़ानपट्टियाँ
दिशा लम्बाई सतह
मी॰ फ़ीट
04/22 1,829 6,000 कंक्रीट

इस विमानक्षेत्र का निर्माण १९६० के दशक के मध्य में हुआ था और यहां प्रचालन १९७० के मध्य दशक तक चालू हुआ। वर्ष २००९ में २२४.१६ एकड भूमि अधिग्रहण कर विमानक्षेत्र के विस्तार हेतु दी गयी थी। जून २००९ में इसका विस्तार कार्य आरम्भ हुआ एवं मई २०१० तक यह पूर्ण हुआ।[3] तब ३० करोड रुपये की लागत से तैयार नवनिर्मित टर्मिनल भवन का उद्घाटन जून २०११ में हुआ और यह प्रचालन में आया।[4]

विमानक्षेत्र के आगे विस्तार हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को पुनः भूमि आवंटित की गयी।[5] वर्तमान ६००० फ़ीट की उडानपट्टी एटीआर-४२ के अवतरण लायक है और इसका विस्तार ८००० फ़ीट तक नियोजित है जिसके उपरान्त यहां बोइंग ७३७ एवं एयरबस ए३२० का अवतरण भी संभव हो सकेगा। इसके साथ ही दो ऐसे जेट विमानों के पार्किंग एवं ईंधनापूर्ति की सुविधा भी निर्मित होगी[6]

हाल ही में विमानक्षेत्र में ्सितम्बर २०१८ में उड़ानपट्टी ०४ पर उपस्कर अवतरण प्रणाली का स्थापन हुआ है जिससे यहां का अवतरण दृश्यता न्यूनतम आवश्यकता (मिनिमा) ५००० मी॰ से कम होकर ३१०० मी॰ मात्र रह गयी है। इसके साथ ही निकटवर्ती पहाड़ों एवं ऊंचे वृक्षों की बाधाओं को भी दूर किया गया है। इसके कारण विमानों को अवतरण में खराब मौसम एवं दृश्यता में भी अवतरण की सुविधा होगी तथा वायु सेवा की उपलब्धता प्रायिकता में भी वृद्धि होगी। पूर्वोत्तर परिषद के तत्कालीन सचिव श्री राम मुइवाह के अनुसार उड़ान परियोजना के तहत क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) शिलाँग को पूर्वोत्तर का केन्द्र बनाने की योजना है।[7][8]

विमानक्षेत्र में प्रथम एटीआर-72 उड़ान का जल तोपों से भव्य स्वागत।


उपलब्ध उड़ानें

संपादित करें
वायुसेवाएंगंतव्य
एलाइंस एयर 09 अग॰2019 से स्थगितकोलकाता
इनके अलावा एलाइंस एयर की कुछ उड़ानें बारास्ता अन्य शहर भी चलती हैं, जो इस प्रकार से हैं[9]:

चेन्नई, वाराणसी, दिल्ली, बंगलुरु, लखनऊ

एयर डेकन [10] 14 मई 2019 से स्थगित अगरतला, आईज़ोल, दीमापुर, इम्फ़ाल (सभी १५ जून २०१८ से चालू)[11] फ़िल्हाल स्थगित।
इंडीगोकोलकाता
इनके अलावा इंडिगो की कुछ उड़ानें बारास्ता अन्य शहर भी चलती हैं, जो अन्य शहरों से इसे जोड़ती हैं।

चित्र दीर्घा

संपादित करें
  1. "भारत में रहकर लीजिये स्कॉटलैण्ड का मज़ा, विदेश टाइप क फील देता है शिलांग". hindi.nativeplanet.com. मूल से 17 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 मई 2018.
  2. विंग, न्यू मीडिया (26 फरवरी 2018). भारत २०१८: सन्दर्भ वार्षिक अंग्रेज़ी (अंग्रेज़ी में). प्रकाशन विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9788123027647. मूल से 17 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 मई 2018. Invalid |script-title=: missing prefix (मदद)
  3. "पूर्वोत्तर में वायु-संयोजकता [Expansion of Air Connectivity in North-East]". Pib.nic.in. मूल से 17 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २९ मार्च २०१७.
  4. "शिलांग विमानक्षेत्र का नया टर्मिनल शनिवार को खुलेगा [Shillong airport's new terminal to open on Saturday]". द इकोनोमिक टाइम्स. २५ जून २०११. मूल से 12 अप्रैल 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १७ फ़रवरी २०१२.
  5. "उमरोई विमानक्षेत्र विस्तार हेतु भूमि भाविप्रा को सौंपी [Land handed over to AAI for Umroi Airport expansion work]". द शिलांग टाइम्स. ८ जनवरी २०१५. मूल से 18 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ७ मार्च २०१४.
  6. "शिलांग विमानक्षेत्र हेतु भूमि देने को रक्षा मन्त्रालय ने मना कर दिया [Defence ministry refuses to give land for Shillong airport]". डेली न्यूज़ एण्ड एनालिसिस. १५ फ़रवरी २०११. मूल से 18 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ७ मार्च २०१४.
  7. comprehensive, Our platform is the most; current; Connect, Accurate Content Destination for Tourism That Also Offers the Opportunity to; Buyers, Network with Quality; sellers. (2017-09-18). "Shillong airport to be north eastern hub". TnhGlobal (अंग्रेज़ी में). मूल से 13 जनवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2019-01-13.
  8. "Shillong Airport to be hub of Regional Connectivity scheme of North East region". The Financial Express. 2017-09-13. मूल से 13 जनवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2019-01-13.
  9. "शिलाँग विमानक्षेत्र की प्रमुख उड़ानें". यात्रा.कॉम (अंग्रेज़ी में). मूल से 12 जून 2018 को पुरालेखित.
  10. "संग्रहीत प्रति". मूल से 9 फ़रवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 फ़रवरी 2019.
  11. "संग्रहीत प्रति". मूल से 12 जून 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जून 2018.

बाह्यसूत्र

संपादित करें