नोदक या प्रोपेलर (propeller) ऐसे यंत्र या मशीन को बोलते हैं जो किसी वाहन या अन्य चीज़ पर लगा हो और उसे आगे धकेलने का काम करे। अक्सर नोदकों का काम घूर्णन (रोटेशन) को आगे बढ़ने की चाल में परिवर्तित करना होता है, मसलन समुद्री जहाज़ों और वायुयानों पर लगे पंखेनुमा मोदक जल या हवा को पीछे फेंककर यान को आगे की तरफ़ धकेलते हैं।

"नोदक" श्रेणी में पृष्ठ

इस श्रेणी में निम्नलिखित 3 पृष्ठ हैं, कुल पृष्ठ 3