श्रेणी वार्ता:ओडिशा के शहर
Latest comment: 11 वर्ष पहले by संजीव कुमार in topic शीघ्र हटाने पर चर्चा
शीघ्र हटाने पर चर्चा
संपादित करेंचूँकि मुख्य श्रेणी (श्रेणी:ओडिशा) की भी यही वर्तनी है इसलिए हमें उस श्रेणी को हटाना चाहिए जो गलत वर्तनी वाली है.<>< बिल विलियम कॉम्पटनवार्ता 15:40, 31 अगस्त 2013 (UTC)
- बिल जी, मैंने तो आजतक यह वर्तनी "उड़िशा" एवं "ओड़िशा" ही सुनी है। आज तक मैंने कभी भी आम बोलचाल में उडिशा अथवा ओडिशा नहीं सुना। अतः मुझे 'ओडिशा के शहर' वाली श्रेणी को हटाना उचित लगा। उड़िया भाषा उडिया भाषा यहाँ आपको मैं एक और बात से अवगत करवाना चाहुँगा कि यह नामांकन मैंने नहीं किया बल्कि मनोज जी के नामांकन में सुधार किया है (शायद आप यह बात जानते हैं।)। वैसे मुझे इसमें कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि किसको हटाया जाता है और किसको रखा जाता है क्योंकि मैं श्रेणियों से ज्यादा सम्बंध नहीं रखता। फिर भी यह ही कहना चाहुँगा कि इस पर अन्य सदस्यों का मत ले लिया जाये तो अच्छा रहेगा। Hunnjazal जी छुट्टी पर हैं अन्यथा वो इस शब्द की पूर्ण व्याख्या कर सकते थे।
- मुझे लगता है उड़िया एवं ओड़िया ही शुद्ध हैं जिसके कुछ और उदाहरण उड़िया भाषा, ओड़िशा के जिले आदि हैं। उडिशा नामक पृष्ठ का निर्माण विजय जी ने वर्ष २००४ के अन्त में किया था अब मैं यह नहीं समझ पा रहा हूँ कि उन्होंने पृष्ठ का नाम ही उडिशा दिया था अथवा किसी ने बाद में इसे बदल दिया। इसके अलावा मैं तो यह ही कहुँगा कि ओडिशा का नाम बदलकर ओड़िशा कर देना चाहिए। लेख में आप देख सकते हैं कि कहीं भी उडिशा नहीं लिखा बल्कि सभी स्थानों पर ओड़िशा (नुक़्ता के साथ) ही लिखा है।☆★संजीव कुमार (बातें) 15:57, 31 अगस्त 2013 (UTC)
- संजीव जी, मुझे पता है कि नामांकन आपने नहीं मनोज जी ने किया है परन्तु क्योंकि आपने उसमें कुछ सुधार किया था तो मैने सोचा आपको भी सूचित करना चाहिए जिस से आप भी अपने विचार प्रकट कर सकें। मैने लिखा है कि गलत वर्तनी वाली श्रेणी को हटाना चाहिए तो इसमें मैं किसी विशेष वर्तनी का समर्थन नहीं कर रहा हूँ बस यह साफ़ करना चाहता था कि हिनी विकि पर किस वर्तनी का इस्तेमाल हो।
- यहाँ हम बहुत बड़ी दुविधा में हैं। सही वर्तनी मेरे अनुसार 'ओड़िशा' ही है। मैं दोनों वर्तनियों के बारे में कुछ तथ्य रख रहा हूँ:
- 2010 में लोकसभा में जब उड़ीसा (वैकल्पिक नाम) विधेयक, 2010, पास किया गया था तब विधेयक में कहा गया था" "the name of the State specified as "Orissa" in the First Schedule of the Constitution be changed as "Odisha" and translation of the word "Odisha" in Hindi language should be revised as ओड़िशा accordingly and authorised the Government of Orissa to place the matter before Government of India"। परन्तु समस्या यह है कि वैब पर हिन्दी में (यहाँ तक कि भारत का राष्ट्रीय पोर्टल भी) इस वर्तनी का अधिक इस्तेमाल नहीं होता। जबकि ओडिशा का प्रयोग अधिक है।<>< बिल विलियम कॉम्पटनवार्ता 17:41, 31 अगस्त 2013 (UTC)
क्यों न दोनों को ही रहने दिया जाए और ओडिशा को ओड़िशा पर पुनर्निदिष्ट कर दिया जाए?--मनोज खुराना (वार्ता) 07:15, 1 सितंबर 2013 (UTC)
- मनोज जी, मेरी जानकारी में श्रेणी को पुनर्निर्देषित नहीं किया जा सकता।
- बिल जी, जहाँ तक मेरा विचार है, भारत सरकाए के अधिकतर कार्यों में (जो वेबसाईट पर लिखे जाते हैं) नुक़्ता का प्रयोग नहीं किया जाता। शायद लेखन में असुविधा के कारण भी ऐसा हो सकता है। अतः मुझे लगता है कि नुक़्ता वाला शब्द जो कि शुद्ध है को रखा जाये।☆★संजीव कुमार (बातें) 08:20, 1 सितंबर 2013 (UTC)
- संजीव कुमारजी श्रेणी को पुनर्निर्देषित किया जा सकता हॅ, जानकारी केलिए श्रेणी अनुप्रेषित देखिए । धन्यबाद --मृत्युञ्जय कर (वार्ता) 09:16, 1 सितंबर 2013 (UTC)
- ओड़िया अथवा ओड़िआ के बाद बहुत दिनॉ तक हिंदी विकिपीडिया मॅ लिखना बन्द करदिया था ।--मृत्युञ्जय कर (वार्ता) 09:56, 1 सितंबर 2013 (UTC)
- मृत्युञ्जय जी, सर्वप्रथम तो मैं यह कहना चाहुँगा कि कृपया हिन्दी विकी को छोड़कर न जायें। हिन्दी विकी के लिए अन्य सदस्यों की तरह आप भी एक महत्वपूर्ण सदस्य हो।
- दूसरी बात मैं HotCat के सन्दर्भ में कह रहा हूँ। आप पिछले कुछ दिनों से HotCat का प्रयोग करते हो। इसमें सामान्यतः हम यह नहीं देखते कि यह श्रेणी अनुप्रेषित है अथवा नहीं और उस श्रेणी को जोड़ देते हैं। यदि आपको इसका कोई उपाय सुझता है अथवा अनुप्रेषण इसका हल देता है तो कृपया मुझे बतायें। मुझे भी खुशी होगी कि एक सरल और सुगम मार्ग हमें मिल जायेगा।☆★संजीव कुमार (बातें) 21:02, 1 सितंबर 2013 (UTC)
- हिन्दी ज्ञान मेरा बहुत हि कमजोर है :( हिन्दी विकी को छोड़कर जाउँगा ? जी नेहिँ, अभि तो आपलोगोँसे बहुत कुछ शिखना है ।--मृत्युञ्जय कर (वार्ता) 10:57, 3 सितंबर 2013 (UTC)
- सदस्यगणों से मेरा अनुरोध है कि कृपया जल्दी निर्णय लें कि किस श्रेणी को रखना है और किस को नहीं। अगर आम-राय नहीं बनती है तो हम मत जैसी प्रक्रिया को भी अपना सकते हैं।<>< बिल विलियम कॉम्पटनवार्ता 04:21, 4 सितंबर 2013 (UTC)
- मैं तो "ओडिशा" शीर्षक वाली श्रेणी हटाने के पक्ष में हूँ। लेकिन हटाने से पूर्व कृपया मेरे उपरोक्त प्रश्न का उत्तर दें जो मृत्युञ्जय जी के प्रत्युतर में मैंने किया है।☆★संजीव कुमार (बातें) 12:34, 4 सितंबर 2013 (UTC)
- संजीव जी, अगर श्रेणी:ओडिशा के शहर पर {{श्रेणी अनुप्रेषित}} का इस्तेमाल होता है तो हॉटकैट से अगर आप कहीं 'ओडिशा के शहर' जोड़ेंगे तो उस पृष्ठ पर इसके बजाय श्रेणी:ओड़िशा के शहर जुड़ जाएगी, अर्थात श्रेणी:ओडिशा के शहर हमेशा खाली ही रहेगी।<>< बिल विलियम कॉम्पटनवार्ता 14:03, 4 सितंबर 2013 (UTC)
- इस अवस्था में मैं भी मृत्युञ्जय जी के समर्थन में हूँ। फिर इस श्रेणी को हटाने की कोई आवश्यकता नहीं है। मुझे लगता है मनोज खुराना जी भी मृत्युञ्जय जी की बात से सहमत होंगे।☆★संजीव कुमार (बातें) 14:24, 4 सितंबर 2013 (UTC)
- संजीव जी, अगर श्रेणी:ओडिशा के शहर पर {{श्रेणी अनुप्रेषित}} का इस्तेमाल होता है तो हॉटकैट से अगर आप कहीं 'ओडिशा के शहर' जोड़ेंगे तो उस पृष्ठ पर इसके बजाय श्रेणी:ओड़िशा के शहर जुड़ जाएगी, अर्थात श्रेणी:ओडिशा के शहर हमेशा खाली ही रहेगी।<>< बिल विलियम कॉम्पटनवार्ता 14:03, 4 सितंबर 2013 (UTC)