पंकज वर्मा
पंकज वर्मा 14 जनवरी 2016 से सदस्य हैं
| ||
मित्रगण! मेरा सस्नेह अभिवादन स्वीकार करें।
मैं पंकज शैलेन्द्र (पंकज कुमार वर्मा) वर्तमान में भारत के एक प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक में प्रबंधक(राजभाषा) के पद पर कार्यरत हूँ। विकिपीडिया से मेरा परिचय अभी हुआ है। अद्भुत कार्य हो रहा है। मेरी इच्छा है कि हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और भोजपुरी में नियमित रूप से विभिन्न विषयों पर योगदान देता रहूँ ताकि पूरी दुनिया में अंतरताना (इंटरनेट) का प्रयोग करने वाले लाभान्वित हों।
मैं अधुना हिन्दी विकिपीडिया में अपना योगदान देना चाहता हूँ और विषय होगा श्रीरामकृष्ण परमहंस प्रबुद्ध और स्नेही मित्रों से आग्रह है कि आवश्यक सुझाव दें ताकि काम आसान हो जाए।