सामाजिक सर्वे एक प्रस्ताव है कि समाज में पूरे *राजस्थान प्रदेश की एक शैक्षिक,राजनीतिक, आर्थिक,सामाजिक आदि स्तर की सर्वे* करवा ली जाए जिसमे समाज का सही आंकलन हो जाए। *पहले स्तर में बीकानेर व जोधपुर सम्भाग में इस जून माह की छुटियो में एक सर्वे* करवा लिया जाए। जिसकी पूरी रूपरेखा बना ली जाएगी। अगर आप रजामंद है तो इस सर्वे टीम में आप *अपना नाम लिखवा सकते है* ताकि आवश्यक प्रशिक्षण व तैयारी करवाई जा सके। 🤝निवेदक:- कार्यालय बाबा सहाब डॉ अम्बेडकर छात्रावास सिन्धु फाउंडेशन। द्वारा *सामाजिक टीम सूरतगढ़* +919983404359