Anticipator
Anticipator 2 जून 2008 से सदस्य हैं
| ||
|
नमस्कार मित्रों,
मैं आलोक मिश्र, भारत वर्ष से। विकीपीडिया के इस पृष्ठ पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है। विकीपीडिया के इस मुक्त ज्ञानकोश से मेरा पुराना संबंध रहा है। मैं विकीपीडिया के प्रयोगकर्ताओं और योगदान करने वाले साथियों को हार्दिक बधाइयाँ देना चाहता हूँ और अधिक से अधिक योगदान की अपेक्षा भी करता हूँ।
मैं आशा करता हूँ कि मुक्त ज्ञान का यह प्रसार हमारे समाज के नवनिर्माण में सर्वदा सहायक सिद्ध होगा।
आप अपने विचारों से कृपया मुझे अवगत कराएं और पत्रव्यावहार के द्वारा संपर्क में रहें।
मैं आंग्ल भाषा विकिपीडिया पर भी समान रूप से सक्रिय हूँ। आप मुझसे मेरे उपयोगकर्ता पन्ने पर मिल सकते हैं।
धन्यवाद।