दारुल उलूम फैज़ाने ताजुश्शरीआ बरेली शरीफ

दारुल उलूम फैज़ाने ताजुश्शरीया बरेली शरीफ

भारत के प्रांत उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शहर बरेली शरीफ में इमामे अहले सुन्नत आला हज़रत इमाम अहमद रजा खान कादरी बरेलवी के मजार पुर अनवार से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

संगे बुनियाद (शिलान्यास)

एक भव्य शैक्षिक रचनात्मक सम्मेलन आभरसरपरसती हुजूर ताजुश्शरीआ हज़रत अल्लामा अख्त़र रजा खान अज़हरी बरेलवी हिंदुस्तानी क़ाज़ी, अल्लामा अहसन रजा खां साहब दरगाह आला हजरत बरेली शरीफ के नेतृत्व में आयोजित हुई उसके बाद शिलान्यास (संंगे बुनियाद) की रस्म निभाई गयी।

दारुल उलूम की वर्तमान में पंद्रह हजार वर्ग फुट जमीन है। शिक्षा और निर्माण की दृष्टि से तेजी के साथ अपनी विकास स्थलों तय कर रहा है।

इस संस्था को मुफ्ती राहत खान कादरी शाहजहाँपुरी पूर्व शिक्षक व मुफ्ती जामिया रज़विया मनज़रे इस्लाम बरेली शरीफ ने 1435 हिजरी अनुसार 2014 को स्थापना की।

यह संस्था अलमकतबुन्नूर प्रशासित है।