Mouryan
मौर्य बिश्वास
Independent Wikimedia Volunteer & Open Knowledge Enthusiast
|
मेरे बारे मेंसभी को नमस्कार! मेरा नाम मौर्य बिश्वास हैं (मातृ भाषा बांग्ला में: মৌর্য্য বিশ্বাস) और मैं सभी विकिमीडिया परियोजनाओं पर यहीं यूजर नाम इस्तमाल करता हूँ। मैं विकिमीडिया के परियोजनाओं में तबसे कौंट्रिब्यूट करता आ रहा हूँ जब मैं केवल सतरा साल उम्र का ही था और मुझे इस बात से बेहद खुशी मिलती हैं। मैं मूल रुप से अंग्रेज़ी तथा बांग्ला विकिओ पर लेख लिखता हूँ। बांग्ला विकिपीडिया पर प्रबंधे लिखने के अलावा भी मैंने वँहा काफी सारे टेम्प्लेटों कि तैयारी करी हैं। मेरे इन्हीं औनलाइन कौंट्रिब्यूशनो के साथ मैं बांग्ला विकि के काफी सारे औफलाइन कर्यक्रमों से भी जुड़ा हुआ हूँ। ११ जून २०१६ को कोलकाता शहर में मैंने बांग्ला विकिपीडिया के लिए अपना पहला विकि मिट-आप का आयोजन तथा पूर्ण संचालन किया था। इसके अलावा विकि के कई सारें औनलाइन एडिटाथानो पर भी मैंने मेरे मातृभाषा बांग्ला विकिपीडिया के लिए लैंग्वेज कोअर्डिनेटर कि तरह काम किया हैं (उदाहरण के लिए विकि लव्स अर्थ, भारत - २०१६)। आप सभी विकि पर मेरे किए को यहाँ (सेन्ट्रल औथ पर) देख सकते हैं। मुझसे सम्पर्क करने कि कुछ साधन आप यहाँ देख लीजिए गा। अगर आप त्वरित जवाब कि आशा करते हैं तो आपसे निवेदन है कि कृपा करके आप अपने सवालों को यहाँ पुछे। मेरे यूजर पृष्ठ पर सैर करने के लिए आप सभी को मेरा अनेक अनेक धन्यावद। |
मेरा कामविकिमीडिया प्रौजेक्टो पर मेरे काम के बारें में:
|
संपर्क
|
बेबल सदस्य जानकारी | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
| ||||||||||
भाषा अनुसार सदस्य |
विकि सम्मेलन तथा अन्य विकि संबन्धित कौंफरेन्स जिसमे मैंने भाग लिया हुआ था
संपादित करें- विकिपीडिया हैदराबाद समावेश तथा हैदराबाद में सिस-ए2के द्वारा आयोजित Train-a-Wikipedian कर्मशाला।
- हैदराबाद में आयोजित कई मासिक तेलुगू विकिपीडाया के मिलापें.
- Sixteenth Bengali Wikipedia Meetup in the run-up to WikiCon India 2016.
- Got selected to attend CIS-A2K's Train the trainer program 2016, a three-day training workshop organized by CIS at Bangalore.
- Got selected and participated in the WikiConference India 2016.
- Was part of the Mini Train-the-Trainer and MediaWiki Training (also see: Mini MediaWiki Training & Train-the-Trainer 2016, Hyderabad on English Wikipdia) workshop organized by CIS-A2K with cooperation from the Local Chapter on the 10th & 11th of December, 2016 at Hyderabad; both as a Trainer and as a Trainee.