सदस्य:Singhhprachi/प्रयोगपृष्ठ

जेम्स  ६

जेम्स  ६ जिनका जन्म १९ जून, १५६६ मे एडिनबर्ग किले में हुआ था । इनके पिता हेनरी डार्नलय और माता स्कोट्लैंड की रानी मैरी थी [1]। इनका जन्म डेविड रिज़्ज़िओ  की  षड्यंत  मृत्यु के ३ महीने के बाद हुआ था , वह मैरी के सबसे भरोसेमन्द इतावली इन्सान थे जो जेम्स की रक्षा करने की क्षमता  रखते थे । इनके जन्म के बाद यह जोड़ा अलग हो गया था । महाराजा अपनी बीमारी के चलते हुए अलग से किर्क ओ  फील्ड मे रहे । मैरी सदा ही उनसे  मिलने जाया करती थी ताकि उनके स्वास्थ्य मे जल्दी सुधार आ जाए । १० फरवरी , १५६७ को एक धमाके के चलते किर्क ओ  फील्ड मे आग लगी तथा हेनरी की मृत्यु हो गई । किसी प्रकार के हिंसक चिन्ह शरीर पर ना मिलने के कारण उनके पिता कि मृत्यु एक स्वाभाविक मृत्यु घोषित कर दी गई । परंतु कुछ अफवाहों से यह पता चला कि उनकी मृत्यु जेम्स हैपबरन के कारण हुई । २४ मार्च ,१६०३ कि सुबह को चर्च के मुख्य पादरी जोन व्हिटगिफ्ट को महारानी के पास आने का निमंत्रण मिला , वह सत्तर साल का बुजुर्ग पादरी महारानी एलिज़ाबेथ के समक्ष बैठ कर पूजा करने लगा परंतु करीब आधे घंटे तक भी महारानी की तबीयत में कोई सुधार नहीं मिला और उसी शाम को उनकी मौत हो गयी रोबर्ट सेसिल के माध्यम से  महारानी एलिज़ाबेथ की विरासत की घोषणा की गयी जिसके चलते जॉन को  इंग्लैंड का नया राजा घोषित किया गया , यह घोषणा पहले व्हाइटहॉल और फिर लन्दन के शहर में की गयी उसी दिन  जेम्स नें अनौपचारिक रूप से अपने राज्याभिषेक की बात अपने गुप्त परिषदों के पास पुष्टि

जन्म संपादित करें

जेम्स का जन्म १९ जुलाई १५६६ को एडिनबर्ग कैसल में हुआ था [2] वह स्कॉटलैंड की रानी मैरी और उसके दूसरे पति लार्ड डार्नले के इकलौते पुत्र थे [3]। दोनों मैरी और डार्नले इंग्लैंड के हेनरी ७ और उनकी बड़ी बहन मार्गरेट ट्यूडर द्वारा हुए पर पोते थे । वह ज्येष्ठ पुत्र होने के कारन स्पष्ठ रूप से समर्थ के उत्तराधिकारी बन गए जिसके कारण वह रोथेरे के शासक , प्रिंस और स्कॉटलैंड के महान प्रबंधक बन गए थे । स्कॉटलैंड के ऊपर मैरी का शासन असुरक्षित था और वह और उसके पति , रोमन कैथोलिक होने के कारण प्रोटोस्टेंट कुलीन द्वारा विद्रोह का सामना करते थे । डार्नले चुपके से विद्रोहियो के साथ खुद को सम्बंधित करते हुए रानी के निजी सजीव डेविड रिज़्ज़िओ की हत्या की साजिश करने लगे जिसके चलते जेम्स के जन्म से ३ महीने पहले डेविड की हत्या हो गयी । जेम्स के पिता की हत्या रिज़्ज़िओ की हत्या के कारण १० फेबुररी १५६७ को हो गयी । जून १५६७ को प्रोटोस्टेंट विरोधियो नें मैरी को 'लोच लैवेन कैसल ' में मैरी को हिरासत में ले लिया ।

राज पद संपादित करें

जेम्स को २९ जुलाई १५६७ , १३ महीने की उम्र में चर्च के पवित्र अशिष्ट और स्टिरलिंग को ध्यान में रखते हुए आर्केनी के पादरी के द्वारा ताज पहनाया गया । इनके राज्याभिषेक पर प्रवचन जॉन कनोल द्वारा प्रचार किये गए थे । कुछ स्कॉटिश और धार्मिक मान्यताओ की इच्छा के अनुसार जेम्स को राज्याभिषेक में प्रोटोस्टेंट चर्च के एक सदस्ये के रूप में लाया गया था । उनके गुरु जॉर्ज बकानन नें ग्रन्थ विधि सम्मत 'रेगनी अपुड़ स्कूटर ' की लिखित को मध्यनज़र रखते हुए जेम्स को भगवान से डरने वाला, प्रोटोस्टेंट राजा जो राजशाही की सीमाओ को स्वीकार करे आदि में बदलने की कोशिश की थी ।

साहित्यिक संरक्षण संपादित करें

जेम्स १५८० तथा १५९० के दशक में साहित्य को बढ़ावा देने की चिंता में लगे रहते थे । उनके द्वारा लिखे गए निबंध ज़्यादातर नियम , चेतावनी की तरफ ध्यान देने वाले तथा परहेव की तरफ ध्यान देने वाले होता थे , जो उनके द्वारा लिखी गयी पुस्तक 'स्कॉटिश प्रोसोडी ' सन १५८४ में छपी थी । यह पुस्तक काव्य पुस्तिका तथा स्कोतश के बारे में उनकी मातृभाषा में काव्य परंपरा का विवरण करती है तथा पुर्नजागरण सिद्धानतो का पालन करती है । इन लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में , वह संरक्षक और स्कॉटलैंड के 'जेकॉबीन अदालत कवियों' और 'संगीतकार कैस्टेलिन बैंड' के सदस्य के रूप में भी जाने जाते थे । जहाँ बड़ी बड़ी हस्तिया जैसे विलियम जोवलेर और एलेग्जेंडर मोन्टगोमेरीआं जैसे इत्यादि लोग थे ।

टाइटल और शैली संपादित करें

सन १६०४ तक स्कॉटलैंड में जेम्स को 'जेम्स ६,' स्कॉटलैंड के छटे राजा' की पदवी मिली [4]। २४ मार्च १६०४ को ' जेम्स प्रथम इंग्लैंड , आयरलैंड और फ्रांस के राजा ' तथा ' धर्म के रक्षक ' के पद की उपलब्धि भी पा ली थी । २० अक्टूबर १६०४ , जेम्स नें अपनी शैली बदल कर ' ग्रेट आयरलैंड और ब्रिटेन के राजा ' तथा ' धर्म के रक्षक ' घोषित करि । इन्होंने अपने आप को ' फ्रांस के राजा ' की पदवी भी दे दी परंतु उन्होंने कभी भी फ्रांस पर राज नहीं किया था ।

निजी ज़िन्दगी संपादित करें

अपनी जवानी के दौरान वह सदा ही अपनी पवित्रता के लिए प्रशंसा में रहे थे । वह सदा ही महिलाओ में काम रुची दिखाया करते थे । एक उपयुक्त शादी हालांकि राजशाही के लिए ज़रूरी हो गयी थी जिसके चलते २३ नवंर १५८९ की शाम को ' बिशप पैलेस ' ओस्लो में उनकी शादी प्रोटोस्टेंट फ्रेडरिक २ की छोटी बेटी ' ऐनी ऑफ़ डेनमार्क ' के साथ हो गई थी[5] । माना जाता था की वह अपने देश की सबसे सुन्दर स्त्रीओ में से थी । उनके ३ बच्चे थे हेनरी फ्रेडरिक जो ' प्रिंस ऑफ़ वेल्स ' के नाम से मशहूर थे परंतु टाइफाइड के चलते १८ साल की उम्र में ही उनकी मृत्यु हो गयी , एलिज़ाबेथ जो की बोहेमिया की रानी बनी , और चार्ल्स १ जो जेम्स की राजगददी के अगले उत्तराधिकारी बने . सन १६१९ में उनकी पत्नी की मृत्यु हो गयी थी ।

  1. http://scotlandsmary.com/james-i-vi/
  2. https://en.wikipedia.org/wiki/James_VI_and_I
  3. http://spartacus-educational.com/TUDjames6.htm
  4. http://www.bbc.co.uk/history/historic_figures/james_i_vi.shtml
  5. http://tudorhistory.org/people/james6/