जब किसी देश को गुलाम बनाना है उस देश के इतिहास को मिटा दिया जाता है । यही हुआ हमारे इतिहास के साथ भी बाहरी आक्रांताओं ने हमारे इतिहास को मिटा कर इसे सांप संपेरो साधु बाबाओ गरीब और जाहिलों का देश बताने कि पुरी कोशिश की है यहाँ तक भगवान श्री राम जी को भी काल्पनिक बताया गया । वीर विक्रमादित्य जैसे महान चक्रवर्ती सम्राट को नकारा गया स्कुल कालेजों के पाठ्यक्रमों में बच्चों को मुगलों और अंग्रेजो के बारे महिमा मंडित करके पढाया जाता रहा । यदि यह देश गरीब था तो अपना देश छोड़कर यहां क्यो आए थे । बल्कि सत्य यह है कि भारत एक बहुत बड़ा और साधन संमपन देश रहा यहाँ अन्न धन के भण्डार भरे रहते थे भारत बर्ष को सोने की चिड़िया कहा जाता था सारी प्रजा कुटीर उद्योग लगाने से साधन संमपन थी यहाँ से विदेशों में समान एवं मिर्च मसाले कपडे खनिज पदार्थ और जवाहरात का निर्यात होता था । बदले मे सोना आने से ही तो यह देश सोने की चिड़िया कहलाता था । उन सभी आक्रांताओं के यहाँ आने का कारण देश को गुलाम बना कर लूटना ही था और उनकी इस मनशा को पुरा किया यहाँ की छोटी छोटी रियाशते के लालची धमणडी अलगाव वादी राजाओ के लालच और अभिमान ने अन्य पडोसी राजाओं की रियाशतो पर कब्जा करने निचा दिखाने के कारण से विदेशी आक्रांताओं को शरण तथा संरक्षण देते थे । अपनो को दुश्मन और गैरो पर भरोसा करके देश को गुलाम बना दिया । यही कडवा सच्च है ।

क्षैत्रिय नायक राजवंश जाति समाज पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन संपादित करें

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ क्षैत्रिय नायक राजवंश जाति समाज को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड ल2 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

ल2 • साफ़ प्रचार

इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा।

यदि आप इस विषय पर लेख बनाना चाहते हैं तो पहले कृपया जाँच लें कि विषय उल्लेखनीय है या नहीं। यदि आपको लगता है कि इस नीति के अनुसार विषय उल्लेखनीय है तो कृपया लेख में उपयुक्त रूप से स्रोत देकर उल्लेखनीयता स्पष्ट करें। इसके अतिरिक्त याद रखें कि विकिपीडिया पर लेख ज्ञानकोष की शैली में लिखे जाने चाहियें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

☆★संजीव कुमार (✉✉) 22:02, 31 मई 2019 (UTC)उत्तर दें