प्रिय लेखक, आपके द्वारा किये गए कुछ बदलावों को मैंने पूर्वत किया है. इसकी वजह यह है की आपने कुछ देशो व रासायनिक तत्वों के नाम बदले है व साखा तरीको का प्रयोग किया है. यह फिलहाल हिंदी विकिपीडिया पर उपयोग के लिए पारित नहीं है व आपके द्वारा दिए गए सन्दर्भ कड़ियाँ भी ज्यादा और बेहद विश्वसनीय सूत्रों से नहीं आती. इसे अन्यथा न लेकर कृपया चोपाल पर इस बारे में चर्चा कर सकते है. --सिद्धार्थ गौड़ वार्ता 07:55, 4 सितंबर 2012 (UTC)
यह वार्ता पन्ना उस अज्ञात सदस्य के लिए है जिसने या तो खाता नहीं बनाया है या वह उसे प्रयोग नहीं कर रहा है। अतः उसकी पहचान के लिये हम उसका आई॰पी॰ पता (IP address) प्रयोग कर रहे हैं। संभव है कि ऐसे आई॰पी॰ पते का प्रयोग कई उपयोगकर्ता कर रहे हों। अगर आप पंजीकृत सदस्य नहीं हैं और आपको लगता है कि आपके बारे में अप्रासंगिक टिप्पणी की गयी है तो कृपया खाता बनाएँ या लॉग इन करें जिससे भविष्य में अन्य अज्ञात सदस्यों के साथ कोई ग़लतफ़हमी न हो। [आपके आई॰पी॰ पते के बारे में · ट्रेसरूट · WHOIS · दुरुपयोग · शहर · आर॰डी॰एन॰एस] · [आर॰आइ॰आर: अमेरिका · यूरोप · अफ़्रीका · एशिया-पसिफ़िक · लैटिन अमेरिका/कैरिबियन] |