प्रिय सिद्धार्थ गौड़ जी, विकिपीडिया पर आपका स्वागत है!

निर्वाचित सूची उम्मीदवार का सिम्बल
निर्वाचित सूची उम्मीदवार का सिम्बल

विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओ द्वारा लिखा जा रहा है।
कुछ भी लिखने से पहले कृपया सहायता के निम्नांकित पृष्ठों को ध्यान से पढ़ें:

किसी भी वार्ता/संवाद पृष्ठ पर अपना संदेश छोड़ने के बाद अपना हस्ताक्षर अवश्य बनाएँ उसके लिए संदेश कि समाप्ति में --~~~~ लिख दें।

हम आशा करते है कि विकिपीडिया से जुडने में आपको आनन्द आयेगा।

--Munita Prasadवार्ता २२:३६, ३ नवंबर २००९ (UTC)

ऐसे ही उत्साह बनाये रखें संपादित करें

सिधार्थ जी, अधिक से अधिक लोगों को हिन्दी विकि को आगे ले जाने के लिये उत्साह से भिड़ना होगा। यह काम बहुत बड़ा है, सतत चलने वाला काम है। यहाँ पर उत्साहपूर्ण माहौल बने, इसके लिये इसकी प्रगति जरूरी है; और प्रगति हो- इसके लिये उत्साह।

आइये मिलजुलकर ये उत्साह और प्रगति दोनो प्राप्त किया जाय। -- अनुनाद सिंहवार्ता ०३:३९, ४ नवंबर २००९ (UTC)

श्रीलंका संपादित करें

सिद्धार्थ जी धन्यवाद. आपके द्वारा बदले हुए पृष्ठ को मैंने पुर्वारत इसलिए किया था क्योकि मुझे लगा शायद code में कुछ गलती है. पुर्वारत करने के बाद मुझे यह अहसास हुआ की पुरे सांचे में ही कुछ गडबडी है. इसी बाबत मैंने चौपाल पर प्रभंदको को सुचीत करवाया. यह देखिये [1] --गुंजन वर्मासंदेश ०४:४१, ६ नवंबर २००९ (UTC)

सिद्धार्थ जी आपका श्वान प्रेम देख मन अतिभूत हो गया. एक सुझाव है जब भी आप कोई चित्र धुंड रहे हो तो अंगरेजी विकी से लेने से अच्छा है विकिमीडिया कामन्स पर ढूंढे. यहाँ के चित्र किसी भी भाषा के विकी पर लगाये जा सकते है. यह मुक्त चित्रों एवं मीडिया का एक संग्रह है. यह लिंक देखे [2]. यही से चित्र लेकर मैंने यहाँ लगाया है. --गुंजन वर्मासंदेश ०५:००, ६ नवंबर २००९ (UTC)

नमस्कार,
विकीपीडिया एक मुक्त कोष होने से सभी अपना विचार और योगदान करने के लिए स्वतंत्र हैं। इसी प्रकार आपने अपना विचार चौपाल पर रखा। और ये भी महत्त्वपूर्ण है, कि शांति के संग ही बहुमत को मान भी लिया। किन्तु इस बारे में आपको किसी से क्षमा मांगने की आवश्यकता नहीं है। एक स्वस्थ समाज में सभी को विचार प्रकट करने की स्वतंत्रता मिलती है, जिसके लिए क्षमा की आवश्यकता नहीं होती। आपने चारु जी (जो एक अन्वरत योगदानकर्त्ता हैं) को कुछ ऐसा भि नहीं कहा है। कृपया अपनी शैली में योगदान जारी रखें, और कुछ भी सहायता के हो, तो मैं प्रस्तुत हूं।

हां श्वन का लेख जो आपने बनाया है, उसके बारे में एक सुझाव देना चाहूंगा। इस लेख ऐसे अन्य लेखों में एक बार अंग्रेज़ी लेख से साँचा:टैक्सोबॉक्स अनुवाद कर लगा दें। इससे लेख में बहुत जानकारी बढ़ जाती है।--आशीष भटनागर  वार्ता  ०४:२१, ७ नवंबर २००९ (UTC)

विकि पर श्रेणीया एवं लिंक संपादित करें

सिद्धार्थ जी आप के बनाये लेख देखे। आप से विकि को बहुत उम्मीदे है। मेरे कुछ सुझाव है जिन से आप लेखो की गुणवंता बड़ा सकते है।

  1. जब भी आप कोई नया लेख बनाये तो उसमे उचित श्रेणीया जरुर लगाये। इस से लेख अन्य लेखो से जुड़ जाता है और पाठक के लिये सबंधित लेखो को खोजने मे आसानी होती है। यह देखिये मैने आपके बनाये लेख पर एक श्रेणी लगयी है। आप उस ही तरह अन्य लेखो पर भी लगा सकते है।
  2. लेख बनाते समय यह कोशीश करिये की नीले लिंक बन जाये। इस से भी लेख मे उपलब्ध जानकारी बड़ जाती है।

शेष आप अछ्छा काम कर रहे है। इस ही निष्ठा से लगे रहिये। धन्यवाद --गुंजन वर्मासंदेश ०७:४१, ८ नवंबर २००९ (UTC)

नमस्कार,
आपका संदेश पढ़ा। उसमें निहित २ बिंदुओं के बारे में लिखता हूं:

  • ज्ञानसन्दूक: जब आप कोई भी जीवविज्ञान संबंधी यानि जीवों पर लेख बनाते हैं, जैसे पशु, पक्षी, वृक्ष, पुष्प, प्रजाति आदि, तब प्रयासरत हो कर उसका अंग्रेज़ी नाम ढूंढें व अंग्रेज़ी विकी में उसका लेख देखें। वहां अवश्य टैक्सोबॉक्स लगा होगा। उसे संपादन में जाकर फिल्हाल ज्यों का त्यों कापी कर हिन्दी के लेख में सबसे ऊपर पेस्ट कर दें। अब उसके = के बाद वाले पैरामीटर्स को अनुवाद कर दें। = के पहले वाले अपने आप अनुवाद हो जायेंगे। उसे सेव कर के देखें। कोई गलती हो तो पुनः संपादन में जा कर सुधारें। हां कुछ नाम मानक होंगे, जैसे पशु, पादप, आदि। शेष के लिए तभि मुझसे या किसी अन्य से पूछें। इस बारे में श्वान लेख देखें। मैंने उसमें ज्ञानसन्दूक सांचा लगाया हुआ है। हां ज्ञानसन्दूक को इसी नाम से बुलाया जाता है, हालांकि ये भी सांचा ही होता है, किंतु नाम यही बुलाते हैं। इसी की एक किस्म है टैक्सोबॉक्स। किसी व्यक्ति के लेख में सबसेर ऊपर साँचा:ज्ञानसन्दूक व्यक्ति या साँचा:ज्ञानसन्दूक वैज्ञानिक, साँचा:ज्ञानसन्दूक राजनीतिज्ञ, साँचा:ज्ञानसन्दूक अभिनेता, इत्यादि लगाये जा सकते हैं।
  • हाल की घटनाओं को सुरक्षित रखना बहुत पहले तय किया जा चुका है। इसको असुरक्षित करने के बारे में अभी नहीं सोचा गया है। इसका कारण ध्वंसकारी गतिविधियां व गुणवत्ता बनाये रखना है। हां यदि आप इसमें रुचि रखते हैं, तो फिल्हाल साँचा वार्ता:मुखपृष्ठ समाचार पर एक उपशीर्षक डालकर समाचार दे सकते हैं, व किसी भि प्रबंधक को सूचित कर दें। कुछ समय बाद यदि सही रहा तो आपके लिए एक सांचा ब्नाया जा सकता है, जो कि उस पृष्ठ में समाचार जोड़ दे, जिससे पृष्ठ असुरक्षित किये बिना भी आप उसमेम समाचार जोड़ पायें।

शेष फिर:--आशीष भटनागर  वार्ता  ०२:४२, ११ नवंबर २००९ (UTC)

आपकी जानकारी के लिए ध्यान दिला दूं। यदि किसी शब्द के एक से अधिक अर्थ हों तब उसके लिए एक बहुविकल्पी पृष्ठ बनता है। जैसे देखें हमीरपुर। इसी प्रकार आप धो , जौ आदि के लिए बना सकते हैं, बजाय दोनों ही अर्थ एक ही पृष्ठ पर लगाने के।--आशीष भटनागर  वार्ता  ०२:५१, ११ नवंबर २००९ (UTC)

शुभप्रभात
्मैंने आपकी कोई गलती नहीं बतायी है, और आप को कोई इस प्रकार का संदेह न हो इसीलिए मैंने दो और जौ के उदाहरण भी दिये थे। आपके हाल में हुए परिवर्तनों में योगदान में चि,चु,चो,ची आदि देखा, तो सोचा कि आप शायद देवनागरी के सांचे को नीला कर रहे हैं, तब आपके सामने ये शब्द भी आते, इसीलिए बताया। और कोई अर्थ नहीं। शयद आपको पता भी हो, और न हो तो ध्यान दिलाया। वैसे आपकी सौम्यता सराहनीय है।--आशीष भटनागर  वार्ता  ०३:०३, ११ नवंबर २००९ (UTC)

नमस्कार एक बार चौपाल देखिए एवं अपने विचार प्रकट कीजिए। आपके बनाए लेखों पर कुछ चर्चा हो रही है। हमारे वरिष्ठ सदस्य अनुनाद जी ने कुछ प्रश्न रखे हैं।--Munita Prasadवार्ता ०४:०९, ११ नवंबर २००९ (UTC)

आपके द्वारा बनाये जा रहे नोकिया फॊन के लेख सराहनीय हैं। किंतु यदि उनके नाम हिन्दी अंकों में हों, जैसे नोकिया १११० तो बेहतर होगा, अन्यथा बाद में किसी को दोबारा मेहनत करनी होगी। और इन सभी फोन मॉडलों को मिलाकर एक सांचा बना लें तो अच्छा रहेगा। उदाहरण के लिए साँचा:कानपुर देखें। इस प्रकार से उन मॉडलों को किसी तरह वर्गीकृत कर २-३ या अधिक वर्ग बना कर उसमें सभी मॉडल लिखें। ये सांचा सभी संबंधित लेखों में नीचे लगायें।--आशीष भटनागर  वार्ता  ०६:५४, ११ नवंबर २००९ (UTC)

कुर्प्या संपादित करें

कुर्प्या नहीं "कृपया" लिखिए। --122.161.0.170 १३:३५, १२ नवंबर २००९ (UTC)

माफ़ करियेगा, हिंदी में कुछ कमजोर हूँ. त्रुटी सुधार के लिए धन्यवाद! --सिद्धार्थ गौड़ वार्ता १३:४४, १२ नवंबर २००९ (UTC)

आपका उपरोक्त लेख पर प्रयास सराहनीय है। इसमें लगे रहें, व प्रयासरत होकर इसे पूरा करें। मैं कुछ आवश्यक सुधार इसके पूरा होने पर कर के इसे उपयुक्त पृष्ठ पर लगा दूंगा। अभी मैंने इसे अपंजीकृत सदस्यों से सुरक्षित कर दिया है, जिससे अनावश्यक छेड़छाड़ से बचा जा सके। हां< प्रबन्धक को भी प्रबंधक पर पुनर्निर्देशित कर दिया है। आगे के लिए शुभकामनाएं। --प्र:आशीष भटनागर  वार्ता  ०१:२५, १३ नवंबर २००९ (UTC)

आपके द्वारा बनाया गया उपरोक्त लेख मैंने विकिपीडिया:प्रबंधक पृष्ठ]] पर जोड़ दिया है। कृपया ध्यान रखियेगा, कि भाषा त्रुटियां आदि से बचें। बनने के बाद सूचित अवश्य करें, जिससे कि उसे सुरक्षित किया जा सके।--प्र:आशीष भटनागर  वार्ता  ०४:००, १५ नवंबर २००९ (UTC)
आपके बनाये नोकिया ५५०० एक्सप्रेस म्यूजिक लेख को देखें। उसमें मैंने सांचा जोड़ा है। ज्ञानसन्दूक भी अनुवाद कर उपलब्ध कर दिया है। आप चाहें, तो अंग्रेज़ी से उसे सीधे भी पेस्ट कर सकते हैं, हां दायीं ओर का अनुवाद करना होगा। वर्ना उसमें नाम और २-३ सूचनाएं भी हों तो बेहतर होगा।--प्र:आशीष भटनागर  वार्ता  १४:४८, १६ नवंबर २००९ (UTC)
  विशेष योगदान बार्नस्टार
आपको प्रबंधकों के लिए नियम व दायित्व अनुवाद करने के लिए मेरी ओर से।
--प्र:आशीष भटनागर  वार्ता  १५:०२, १६ नवंबर २००९ (UTC)

कृपया पृष्ठ को पृष्ठ ही लिखें, न कि पुष्ट।--प्र:आशीष भटनागर  वार्ता  ०१:१०, १७ नवंबर २००९ (UTC)

===चोर समर्थक चोर===

चोर प्रबंधक राजीव मासने डीसेम्बर २००७ से डॉ॰ रवी जैन नामका डमी खाता खोलकर कई सदस्योंको तंग करना शुरु कीया. चोर प्रबंधक राजीव मासने प्रबंधकके टुल्सका मीसयुस कीया ओर हीन्दीवीकीपीडीया का मुंह काला कीया है.

पुरा वीवरण कई जगह तथा चौपाल पर रखा गया था. इस चोर प्रबंधक राजीव मासको प्रबंधक पुर्णीमा वर्मनने पुरा सहयोग दीया. जानबुझकर चोर प्रबंधक राजीव मास को सहयोग देकर सदस्योंका खाता ब्लोक करना तथा वीकीपीडीयाके लेखों को अपनी मरजी मुताबीक सुरक्षीत कीया तथा चोर प्रबंधक राजीव मासके कुकर्म बचाने के लीये कोशीश की.

पुरा भंडा खुल जाने के बाद प्रबंधक पुर्णीमा वर्मन तथा अन्य सहयोगीयोंने चोर प्रबंधक राजीव मासको बचानेकी पुरी कोशीस की. हीन्दीवीकीपीडीयाको कलंकीत कीया अतः चोर समर्थक सब चोर होते है.

अब रचनात्मक वीचारोंके लीये उन सब चोरोको सोचना चाहीये क्या करना चाहीये? प्रबंधक राजीव मास, पुर्णीमा वर्मन, मनीश वशीश्थ, मीतुल ओर सुमीत सीहां सबने मीलकर पहले रचनात्मक कारवाइ नहीं की जीसके वजह चोर प्रबंधक राजीव मास को कुकर्म करनेका अधीकार मील गया. अब वे सब रचनात्मक कार्य की सलाह दे सकते हैं

सदस्य:Aheadshear ने यह लिखा है, हिन् भावना से ग्रस्त लेख होने के कारण इसे मिटा रहा हूँ. पर इन सदस्य से कहना चाहूंगा की अगर इन्हें लगता है की कुछ गलत हुआ है तो वोह चोपाल पर इस बात को उठा सकते है. --सिद्धार्थ गौड़ वार्ता ००:२०, १९ नवंबर २००९ (UTC)

===चोर समर्थक चोर===

चोर प्रबंधक राजीव मास कुकर्म करके हीन्दी वीकीपीडीयाका पुरा नाम खराब कर रहा था ओर पुरा तथ्य मालुम हो जाने के बाद कुकर्मी चोर प्रबंधक राजीव मासको सहयोग देना जारी रखा, अब एक भी प्रबंधक ईस कुकर्म से बच नहीं सकते।

विकिपिडिया के आधिकारिक अस्वीकरण पृष्ठ संपादित करें

इस सम्बन्ध में आपकी बात प्रथम दृष्ट्या बिल्कुल ठीक लग रही है। किसी प्रबन्धक (जैसे मुनिता जी) को इसके बारे में सूचित करना ठीक रहेगा। -- अनुनाद सिंहवार्ता ०४:१९, १७ नवंबर २००९ (UTC)

सिद्धार्थ ! आपके अनुरोध पर उक्त पृष्ठों को सुरक्षित कर दिया गया है।--डा० जगदीश व्योम ०७:५०, २२ नवंबर २००९ (UTC)

चित्र:Ion-fire.jpg पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन संपादित करें

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ चित्र:Ion-fire.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड फ़1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

फ़1 • 14 दिन(2 सप्ताह) से अधिक समय तक कोई लाइसेंस न होना

इसमें वे सभी फाइलें आती हैं जिनमें अपलोड होने से दो सप्ताह के बाद तक भी कोई लाइसेंस नहीं दिया गया है। ऐसा होने पर यदि फ़ाइल पुरानी होने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र(पब्लिक डोमेन) में नहीं होगी, तो उसे शीघ्र हटा दिया जाएगा।

ध्यान रखें कि विकिपीडिया पर केवल मुक्त फ़ाइलें ही रखी जा सकती हैं। यह फ़ाइल तभी रखी जा सकती है यदि इसका कॉपीराइट धारक इसे किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत विमोचित करे। यदि ऐसा न हो तो इसे विकिपीडिया पर नहीं रखा जा सकता। यदि इस फ़ाइल के कॉपीराइट की जानकारी आपको नहीं है तो आप चौपाल पर सहायता माँग सकते हैं। सहायता माँगते समय कृपया इसका स्रोत (जहाँ से आपको यह फ़ाइल मिली) अवश्य बताएँ। यदि आपको इसके कॉपीराइट की जानकारी है तो कृपया श्रेणी:कॉपीराइट साँचे में से कोई उपयुक्त साँचा फ़ाइल पर लगा दें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

सिद्धार्थ घई (वार्ता) 18:10, 17 मई 2012 (UTC)उत्तर दें

कानून अपना अपना (1988 फ़िल्म) पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन संपादित करें

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ कानून अपना अपना (1988 फ़िल्म) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड ल4 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

ल4 • प्रतिलिपि लेख

इस मापदंड के अंतर्गत वो लेख आते हैं जो किसी पुराने लेख की प्रतिलिपि हैं। इसमें वे लेख भी आते हैं जो किसी ऐसे विषय पर बनाए गए हैं जिनपर पहले से लेख मौजूद है और पुराना लेख नए लेख से बेहतर है।

आपका बनाया लेख पहले ही कानून अपना अपना (1989 फ़िल्म) नाम से मौजूद है। कृपया लेख बनाने से पहले उस शीर्षक के लिये खोज कर लिया करें। यदि आप इस विषय पर और लिखना चाहते हैं तो मूल लेख कानून अपना अपना (1989 फ़िल्म) पर लिखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

मृत्युञ्जय कर (वार्ता) 19:41, 28 जून 2015 (UTC)उत्तर दें

आजाद (1955 फ़िल्म) पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन संपादित करें

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ आजाद (1955 फ़िल्म) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड ल4 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

ल4 • प्रतिलिपि लेख

इस मापदंड के अंतर्गत वो लेख आते हैं जो किसी पुराने लेख की प्रतिलिपि हैं। इसमें वे लेख भी आते हैं जो किसी ऐसे विषय पर बनाए गए हैं जिनपर पहले से लेख मौजूद है और पुराना लेख नए लेख से बेहतर है।

आपका बनाया लेख पहले ही आज़ाद (1955 फ़िल्म) नाम से मौजूद है। कृपया लेख बनाने से पहले उस शीर्षक के लिये खोज कर लिया करें। यदि आप इस विषय पर और लिखना चाहते हैं तो मूल लेख आज़ाद (1955 फ़िल्म) पर लिखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

मृत्युञ्जय कर (वार्ता) 19:48, 28 जून 2015 (UTC)उत्तर दें

सम्भोग पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन संपादित करें

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ सम्भोग को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व6 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व6 • साफ़ कॉपीराइट उल्लंघन

इस मापदंड में वे सभी पृष्ठ आते हैं जो साफ़ तौर पर कॉपीराइट उल्लंघन हैं और जिनके इतिहास में उल्लंघन से मुक्त कोई भी अवतरण नहीं है। इसमें वे पृष्ठ भी आते हैं जिनपर डाली गई सामग्री का कॉपीराइट स्वयं उसी सदस्य के पास है और सदस्य ने उसका पहला प्रकाशन किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत नहीं किया है।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

 राजु सुथारवार्ता 12:04, 23 अप्रैल 2016 (UTC)उत्तर दें

साँचा:भारत के मौहल्ले आधार पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन संपादित करें

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ साँचा:भारत के मौहल्ले आधार को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड सा1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

सा1 • अप्रयुक्त साँचे जिनकी जगह किसी बेहतर साँचे ने ले ली है

इसके अंतर्गत वे सभी साँचे आते हैं जो अब प्रयोग में नहीं हैं और जिनकी जगह उनसे बेहतर किसी साँचे ने ले ली है।

आपके बनाए इस साँचे की जगह एक बेहतर साँचे भारत-भू-आधार ने ले ली है।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

त्यम् मिश्र बातचीत 07:22, 6 अगस्त 2016 (UTC)उत्तर दें

क्रांती (1981 फ़िल्म) पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन संपादित करें

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ क्रांती (1981 फ़िल्म) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

गलत शीर्षक वर्तनी

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।अजीत कुमार तिवारी बातचीत 01:45, 26 मार्च 2019 (UTC)उत्तर दें

चित्र:Hindi-00.png पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन संपादित करें

नमस्कार, चित्र:Hindi-00.png को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/फ़ाइलें/Hindi-00.png पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

Unused.

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।MGA73 (वार्ता) 22:13, 15 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

2021 Wikimedia Foundation Board elections: Eligibility requirements for voters संपादित करें

Greetings,

The eligibility requirements for voters to participate in the 2021 Board of Trustees elections have been published. You can check the requirements on this page.

You can also verify your eligibility using the AccountEligiblity tool.

MediaWiki message delivery (वार्ता) 16:32, 30 जून 2021 (UTC)उत्तर दें

Note: You are receiving this message as part of outreach efforts to create awareness among the voters.