सदस्य वार्ता:Mitul0520/पुरालेख03
साँचा:रंग
संपादित करेंनमस्ते मितुल, मैं रंगों पर काम करना चाहती हूँ वहाँ सब एक पंक्ति के लेख हैं। क्या आप इसके लिए एक साँचा बना सकते हैं। जैसा कि अंग्रेज़ी के इस पृष्ठ पर है http://en.wikipedia.org/wiki/Blue मैने कोशिश की पर ठीक काम नहीं कर रहा। --पूर्णिमा वर्मन ०८:५५, १७ दिसम्बर २००७ (UTC)
- मैने अंग्रेजी विकिपीडिया के साँचे को देखा है। मैं उस जैसा साँचा बनाने का प्रयास करूँगा।--मितुल २०:१४, २० दिसम्बर २००७ (UTC)
पर्यटन भूगोल
संपादित करेंमितुलजी, आपसे निवेदन है की लेख पर्यटन भूगोल पर गौर करें। क्या हम इसे थोडी और मेहनत के बाद निर्वाचित लेखों की श्रेणी मे ला सकते है। धन्यवाद --राजीवमास ०८:१४, २७ दिसम्बर २००७ (UTC)
ध्यान दे
संपादित करें== शीर्षक ==
सर ये बताये कि मे अपने सद्स्य खाते को सुधारु केसे? केसे ये बताऊ की मेरा स्तर क्या है जेसे आप लोग खाते मे बताते है कि यह सद्स्य इस स्तर का ग्यान रख्ता है? वेसे ही मै ये बात केसे दिखाऊ? स्रेनी का प्रयोग आलेख मे केसे दाल्ना होता है ये भी बता दे --abhimanyu ०७:१८, १२ जनवरी २००८ (UTC)
विकिपीडिया की निर्वाचित तस्वीर
संपादित करेंमुझे खुशी है कि यह चित्र (चित्र:Devanagari-chart.gif ) आपको भी पसन्द आया। इसे निर्वाचित करने के लिये धन्यवाद !
अनुनाद सिंह ०५:३१, ८ जनवरी २००८ (UTC)
स्टीव बकनर
संपादित करेंमितुल्जी, आपके लिखे एक लेख मे कहा गया है कि "इस मैच मे वेस्ट इंडीज के मार्क बेन्सन और इंग्लैड के स्टीव बकनर अंपायर थे।" जबकि बी बी सी मे स्टीव बकनर को जैमेका का नागरिक बताया गया है । जानकारी के लिए स्प्ष्टीकरण आवष्यक है --राजीवमास ०८:४६, ८ जनवरी २००८ (UTC)
क्या आप जानते हैं
संपादित करेंमाफ़ कीजिएगा मितुल मैं उसमें लिंक लगाना भूल गई थी। अभी लगा दिया है। वह बेनजीर भुट्टो लेख में से था।
तकनिकी समस्यां
संपादित करेंमितुल जी नमस्कार, आपसे एक तकनीकि बात जाननी थी कि मेरा हिन्दी विकि पर योगदान में बहुत समय से Mainspace 5579 पर ही अटका हुवा है । क्या ये कोई तकनीकि समस्या है या फिर अप्डेशन में कोई देरी है (ऐसा आज तक हुवा तो नही)--राजीवमास १५:५३, १९ जनवरी २००८ (UTC)
- अरे आज ये 5578 हो गया । --राजीवमास १३:५२, २२ जनवरी २००८ (UTC)
Deo Volente
संपादित करेंHi Mitul0520, can you help me? Mikhailov Kirow ०८:१४, २३ जनवरी २००८ (UTC)
प्रवेशद्वार हाल की घटनाएँ
संपादित करेंप्रवेशद्वार हाल की घटनाएँ बहुत अच्छा बन गया है बधाई। जैसे ही समय मिलता है मैं मकर संक्रांति को निर्वाचित लेख बनाना शुरू करूँगी।--पूर्णिमा वर्मन १९:३८, २४ जनवरी २००८ (UTC)
- आपके प्रशंसा के सुंदर शब्दों के लिए धन्यवाद मितुल।--पूर्णिमा वर्मन ०५:३४, ३ फरवरी २००८ (UTC)
विकीपीडिया लोगो
संपादित करेंक्या आप जानते हैं विभाग में मैंने कुछ और तथ्य जोड़े हैं पर वे मुखपृष्ठ पर कैसे आते हैं पता नहीं। क्या आप देख सकेंगे?
इसके अलावा एक साथी ब्लॉगर ने हिन्दी विकीपीडिया के लोगो के चित्र में हिन्दी वर्तनी की अशुद्धि पाई और इसे ठीक कर मुझे नई इमेज भेजी हैं, यह मैंने पूर्णिमा जी को ईमेल से भेजी हैं। देखें कि लोगो को कैसे बदला जा सके।
--देबाशीष ०५:५८, ३ फरवरी २००८ (UTC)
User rename
संपादित करेंHi, please could You have a look to this user rename request, as You are a bureaucrat, You can do the rename also, many thanks for Your help, best regards, --चिड़िया (:> )=| २१:४३, ८ मार्च २००८ (UTC)
होली
संपादित करेंनमस्ते मितुल, मेरा नया लेख होली शायद निर्वाचित स्तर तक पहुँचा है। उसको एक बार देख लें। त्यौहारों के ज्ञानसंदूक में पहले ३ सालों के दिन प्रदर्शित होते थे। अब सिर्फ़ पिछला साल और यह साल प्रदर्शित हो रहा है। आने वाले साल में यह पर्व किस दिन पड़ेगा वह प्रदर्शित नहीं हो रहा है। शायद उसके लिए टेम्प्लेट में कुछ बदलाव की ज़रूरत होगी। कृपया इस ओर भी ध्यान दें। --पूर्णिमा वर्मन ०९:४८, ११ मार्च २००८ (UTC)
Hi!
संपादित करेंHi Mitulji, it's been ages since I logged in on the Hindi Wikipedia - and I'm glad to say that the front page is looking very good!! But unfortunately I have noticed that some kind of chaos is ongoing. I would be extremely grateful if you could kindly inform me what is going on. Have a great Easter!! --वुल्फ़वार्ता ११:३९, २२ मार्च २००८ (UTC)
Usurpation request
संपादित करेंनमस्ते मितुल, मेरा आप से नम्र निवेदन है कि मेरा खाता श्याम, Shyam से मिला दिया जाये | यह दोनों खातें मुझसे ही सम्बन्धित है| यदि आपको कोई सन्देह हो तो आप मुझे सन्देश भेज कर पूछ सकते है| आपको संकट में डालने के लिये खेद है, धन्यवाद् Shyam (T/C) १२:५३, २७ मार्च २००८ (UTC)
BodhisattvaBot
संपादित करेंHi, can this bot get a flag, it seems there are no objections at विकिपीडिया:बॉट/अनुमोदन हेतु अनुरोध#BodhisattvaBot, thank you in advance --Dalibor Bosits (talk) १२:२१, ३१ मार्च २००८ (UTC)
- I see its already done. --मितुल ०५:५१, ३ अप्रैल २००८ (UTC)
कुछ रंग यहाँ भी बिखेरिये
संपादित करें- नमस्कार मितुल जी, मैंने एक लम्बा लेख बनाया है, या कहिये बना रहा हूँ, रंगों की सूची। मूल लेख तो बना लिया है, परंतु उसके लिंक जो कि सहस्रों रंगों के पन्ने हैं, वे बनाने में कुछ मदद वांछित है। मैं ने काफी पन्ने तो बना ही लिये हैं, फिर भी यदि आप साँचा:पीला वर्ण की छाया के सभी रंगों के पन्ने बना देंगे क्या? आप साँचा:हरा वर्ण की छाया के पन्नों की एवं Template:Shades of yellow की मदद ले सकते हैं। इसमें कुल ३१ रंगों के पन्ने बनेंगे, जो कि फिउल्हाल एक पन्ना गुलाबी वर्ण का बना कर, उसमें सभी छायाएं डाल देने से काम चलेगा, जिसका कि लिंक उन छायाओं के पन्नों पर डालकर लिंक को साँचे में नीला कर सकते हैं। अन्य कोई भी जानकारी चाहिये हो तो मुझसे पूछ सकते हैं।--आशीष भटनागर १८:१९, ३ अप्रैल २००८ (UTC)
- उत्तर
साँचे में गड़बडी़
संपादित करेंसाँचे में गड़बडी़
संपादित करें- मैंने साँचा:वेब रंग बनाया है। वह छुपे रूप में सिमट कर छोटा हो जाता है। परंतु जैसा कि अँग्रेजी़ के en:Template: Web colors में है, कि पूरी लम्बाई की एक पट्टी के रूप में रहे, छिपे रूप में भी, वह नहीं हो पाता है। साथ ही यह दो बार क्लिक करने पर खुलता है, पर अँग्रेजी़ में एक ही क्लिक में खुल जाता है। शायद Tnavbar के साँचे में कुछ गड़बड़ है। कृप्या देखें, एवं सुलझाएं।
- सुधारने की कोशिश की है, देखे अभी भी कुछ गड़बड़ है क्या? --मितुल ०६:०४, १४ अप्रैल २००८ (UTC)
- अभी भी वही गड़बड़ है। छुपाने पर सिमट कर छोटा एवं दो लाइनों में आ जाता है। मुझे लगता है कि यह समस्या साँचा:Tnavbar में या साँचा:Tnavbar collapsible में है।--आशीष भटनागरसंदेश १४:५५, १५ अप्रैल २००८ (UTC)
- सुधारने की कोशिश की है, देखे अभी भी कुछ गड़बड़ है क्या? --मितुल ०६:०४, १४ अप्रैल २००८ (UTC)
बैंगनी (रंग) में आंतरिक गलती
संपादित करेंकृपया बैंगनी (रंग) को देखें, इसमें कुछ आंतरिक गलती दिखाई दे रही है। मुझे इस लेख की आवश्यकता है रंगों की सूची , लेख को बनाने हेतु। इसके साथ ही मॉव रंग में भी आंतरिक गलती आ रही है। क्या आप कुछ मदद कर सकते हैं। मैंने यह समस्या सुमित जी को भी बताई थी, उन्होंने कहा कि आप कुछ मदद कर सकते हैं।--आशीष भटनागरसंदेश ०२:०४, १२ अप्रैल २००८ (UTC)
- इसपर ध्यान देने की कोशिश रहेगी। --मितुल ०६:०४, १४ अप्रैल २००८ (UTC)
विशेष पन्ने
संपादित करेंनमस्ते मितुल, विशेष पन्ने पृष्ठ पर वर्तनी और व्याकरण की कुछ त्रुटियाँ हैं। यदि उन्हें ठीक किया जा सके तो बहुत अच्छा होगा, साथ ही परिभ्रमण में मुखपृष्ठ अभी भी मुख्य पृष्ठ है। हाँलाकि एक बार पहले मैंने इसको ठीक भी देखा है। शायद फिर से किसी ग़लती से ऐसा हुआ है।--पूर्णिमा वर्मन २१:१९, २४ अप्रैल २००८ (UTC)
धन्यवाद
संपादित करेंरंगों की सूची एवं ताजमहल लेख पर अपनी राय व्यक्त करें, निर्वाचन हेतु। वैसे ताजमहल की कडि़याँ अभी पूर्ण नहीं बनी हैं, परंतु अन्य पाठ्य सामग्री मैंने प्रयास किया है कि अंग्रेजी़ से काफी बेहतर एवं अलंकृत हो। ताजमहल वार्ता पर अनर्गल वार्ता देखें। मैं भी इससे बहुत परेशान हूँ। यह विकि ११२-१४ इत्यादि वही है, एवं मेरी वार्ता पर बार बार नए सन्देश डाल देता है, जाकर देखने पर पता चलता है, वही फालतू बात। इसी से मन करता है, कि अपनी वार्ता सुरक्षित होनी चाहिये। खैर वह तो जब होगी तब होगी। मैंने {{बुलेट}}, {{--}}, {{बॉर्डर}} बनाए हैं, कृपया देखें, एवं राय दें, यदि सही लगें, तो ताजमहल में प्रयोग देखें, तथा आप भी करें।--आशीष भटनागरसंदेश ०३:०२, २५ अप्रैल २००८ (UTC)
क्या आप जानते है
संपादित करेंमेरा आलेख मलेरिया को आप भावी क्या आप जानते है स्तंभ मे कब शामिल करेन्गे--अभिमन्यु १७:१७, ९ मई २००८ (UTC)
नमस्ते मितुल, पिछले महीनों में पर्यटन भूगोल लेख पर काफ़ी काम हुआ है। मैंने भी इसको काफ़ी ठीक किया है कृपया आप भी इसको समय निकालकर एक बार देख लें और यदि यह ठीक है तो इसको जून माह का निर्वाचित लेख सेट कर दिया जाय। यदि आपको कोई कमी लगती है तो समय रहते उसको दूर कर दिया जाए।--पूर्णिमा वर्मन १९:३३, २४ मई २००८ (UTC)
बॉट निवेदन
संपादित करेंमितुलजी, मैंने वार्ता पन्नों को सुधारने के लिए एक बॉट बनाई है, सदस्य:Bolbalabot लेकिन बॉट फ्लैग न होने के कारण यह स्वचालित लॉगिन नहीं कर पा रही है। इसके कामों को चौपाल पर सहमति मिल गई है विकिपीडिया:चौपाल#बॉट निवेदन। कृपया इसे बॉट स्टेटस दें ताकि मैं टेस्टिंग शुरु कर सकूं। धन्यवाद! -- दाढ़ीकेश २१:१६, १४ जुलाई २००८ (UTC)
- कर दिया गया। मितुल १६:५७, १५ जुलाई २००८ (UTC)
मुखपृष्ठ
संपादित करेंनमस्ते मितुल, मैंने मुखपृष्ठ का एक नया प्रारूप कुछ बदलाव के साथ यहाँ तैयार किया है। जिसमें निर्वाचित तस्वीर को अंग्रेज़ी विकी की तरह नीचे रखा है। यह एक कॉलम में होने के कारण अलग-अलग रिज़ोल्यूशन वाली मशीनों पर पृष्ठ को ठीक से नहीं दिखाती थी। तस्वीर वाला कालम बड़ा हो जाता था और क्या आप जानते हैं वाला लंबा। या फिर अक्सर क्या आप जानते हैं के नीचे खाली जगह दिखाई देती थी। मुझे लगता है कि नए फारमेट में यह समस्या नहीं आएगी। अगर आप ठीक समझें तो अगले महीने से इसको लागू कर सकते हैं। आवश्यक लेख सूची के स्थान पर उस माह की विशेष घटनाएँ जैसे प्रमुख व्यक्तियों के जन्मदिन, निधन, या आविष्कारों आदि की जानकारी हो सकती है और आवश्यक लेख सूची को कहीं नीचे एक पंक्ति में दे सकते हैं। इस प्रकार ऊपर के ४ बॉक्स समान आकार के बनाए जा सकें तो देखने में सुंदर लगेंगे। आपके सुझावों की प्रतीक्षा में --पूर्णिमा वर्मन ०७:२९, १७ जुलाई २००८ (UTC)
Bot username rename
संपादित करेंHi, I'd like my bot सदस्य:कंप्यूटर to be renamed to User:タチコマ robot. This rename request is per my wikimedia wide bot username rename. I have decided to have a single username to more efficiently use SUL. Thanks.
- If this is not the right place to make this request, please move it to the right place.
सामान्य
संपादित करेंधन्यवाद कि आपने फर्क देखा. मैंने प्रबंधक के लिए निवेदन किया है. मैं समर्थन नहीं मांग रहीं हूँ. परन्तु आप अपनी टिप्पणी अवश्य दें. इससे मुझे फर्क पड़ेगा.
- धन्यवाद.
--Munita Prasad ०८:१०, १३ अक्टूबर २००८ (UTC)
Hemanshu
संपादित करेंCould you assist at en:Wikipedia:Requests for comment/Hemanshu in contacting en:User:Hemanshu who is a crat here? Or possibly shedding some light on his lack of response? MBisanz १२:५७, २८ अक्टूबर २००८ (UTC)
- I have no contact with Hemanshu. I am sorry, but I can not help you here. --मितुल १४:१५, ३१ अक्टूबर २००८ (UTC)
May I ask why this page was deleted? IMHO there are many wikipedia pages that are yet to be translated. It should have been marked as "to be translated" rather than blatantly deleted. FYI this has been linked from En Wikipedia too. --देबाशीष ०५:०१, ३१ अक्टूबर २००८ (UTC)
- Thanks for clarifying.--देबाशीष ०८:१६, ३ नवम्बर २००८ (UTC)
नाम परिवर्तित करने हेतु
संपादित करेंनमस्कार मितुल जी,
मैंने अपना नाम Sanjaykunjam से संजय.कुंजाम कर दिया है, परन्तु टैक्समन जी ने लिखा है कि मेरा नाम परिवर्तित नहीं हुआ है| कृपया मेरा नाम Sanjaykunjam से संजय.कुंजाम कर दें |
धन्यवाद |
नाम परिवर्तित न करें
संपादित करेंधन्यवाद मितुल जी ! मुझे लगता है कि मेरा सदस्य नाम ग्लोबल अकाउंट से अटैच रहना चाहिए | इसलिए मैं अपना सदस्य नाम sanjaykunjam ही रहने दूँगा | इसकेलिए मुझे क्या करना होगा ?
धनयवाद
संजय.कुंजाम ०६:३७, १ नवम्बर २००८ (UTC)
Deleteing व्लादिमीर क्रेमनिक
संपादित करेंI want to rename व्लादिमीर क्रेमनिक to व्लादिमीर क्रैमनिक that's why.Pl help.--देबाशीष १४:४९, ३ नवम्बर २००८ (UTC)
लेखों की गुणवत्ता हेतु
संपादित करेंनमस्कार मितुल जी!
- पहले तो आप लोगों का धन्यवाद, मुझे प्रबंधक पद के योग्य समझ कर आसीन करने का।
- दूसरा मैं यह विश्वास दिलाता हूं, कि आप को यह निराशा कभी भी नहीं होने दूंगा, कि यह निर्णय गलत था। पूरी निष्ठा व लगन के साथ, जैसा कि अभी भी करता आ रहा हूं, यहां कार्यरत रहूंगा, व हिन्दी विकी के उत्थान में पूर्ण सहयोग दूंगा।
- तीसरा, आपका सन्देश मैंने चौपाल पर देखा, जिसमें लेखों की गुणवत्ता पर ध्यान देनें, व उपायों की चर्चा की गई है। इस बारे में मेरा एक सुझाव है। कोई नया लेख , खासकर वह लेख, जो किसी मुख्य्त लेख के सहायक लेख के रूप में आरंभ होते हैं, जिस कारण प्रधानता मुख्य लेख को दी जाती है, व यह लेख गौण होने की हानि उठाते हैं, तो ऐसे लेखों के लिए हम क्यों ना एक साँचा बनाएं, (सुझाव साँचा:गौण लेख, इत्यादि करके) उस साँचे में कुछ मुख्य शीर्षक बना कर, उनके parameter में उन शीर्षकों के नीचे लिखी जाने वाला पाठ दिया जा सके, ऐसा बनाएं। कुछ ऐसा ही प्रयोग मैंने साँचा:ज्ञानसन्दूक सड़क के द्वारा जनपथ नया प्रयोग लेख में किया था। आप देखें, हालांकि वहां अभी बहुत सी कमियां होंगीं। पर आशय यह है, कि नए छोटे लेख भी कम लिख कर मानक फॉर्मैट में आ सकेंगे। बाद में उपयुक्त पाठ उपलब्ध होने पर, कोई भी, या चाहे बॉट भी उन्हें बदल कर सामान्य लेख में बदल सकते हैं।
- अंतिम सुझाव नहीं निवेदन है, वह यह , कि क्या मुझे प्रबंधक बनने का समाचार, पूर्णिमा जी के द्वारा मिल सकता है। मेरी अतीव इच्छा है ऐसी। यदि आप पूरी कर पाएं, तो आभारी होऊंगा।
--आशीष भटनागरसंदेश ०३:०३, ८ नवम्बर २००८ (UTC)
लेखों की गुणवत्ता
संपादित करेंमितुल जी समाचार अपडेट करने के लिए धन्यवाद | और मैं आगे भी अपना योगदान विकी में करता रहूँगा | लेखों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आशीष भटनागर जी का सुझाव अच्छा है |
मेरे ख़याल से हम सभी को इसके लिए और मेहनत करनी पड़ेगी|
- कई लेख इंग्लिश मैं है उन्हें हिन्दी में करना होगा |
- कई लेखों में सन्दर्भों की कमी है या फिर नही है उन्हें उचित सन्दर्भों के साथ अपडेट करना होगा |
- कई लेखों को उचित श्रेणियों में परिवर्तन आवश्यक है |
- हाल में हुए परिवर्तन में नज़र रखी जाए और उनपर आवश्यक बदलाव किए जायें |
- कई लेख या तो एक पंक्ति के हैं या फिर बिना कोई पंक्ति के उन्हें अपडेट किया जाए |
Sanjaykunjam ०७:००, ८ नवम्बर २००८ (UTC)
धन्यवाद
संपादित करेंमितुल जी,
नमस्कार एवं धन्यवाद।
काम करते करते यदि कोई प्रश्न उत्पन्न होगा तो अवश्य पूछुंगी। आपका फिर से धन्यवाद।
--Munita Prasadवार्ता ११:४०, १० नवम्बर २००८ (UTC)
समाचार
संपादित करेंनमस्कार मितुल जी
कृपया समाचार अपडेट करें|
- १० नवम्बर २००८ भारतीय क्रिकेट के भूतपूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा |
- ११ नवम्बर , मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्मदिन |
- Sanjaykunjam ०५:१९, ११ नवम्बर २००८ (UTC)
your are welcome
संपादित करेंHi Mitul,
मुझे खुशी है आपकी सहाय्यता करने मे ।
अगर आपको मराठी विकिपर कुछ मदद चाहिए तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं ।
मैं भी ’हिंदी विकिपीडिया’ बारे मे मेरे सवालों और मदद-याचनाओं के लिये आपको परेशान करता रहूंगा ।
Padalkar.kshitij २१:४८, २१ नवम्बर २००८ (UTC)
नमस्कार, उपरोक्त लेख पर बहुमूल्य राय हेतु धन्यवाद। मैंने पहले अनुच्छेद को सही कर दिया है, मैन्डल के लेख का नाम ढूंढ कर सन्दर्भ सहित लगा दिया है। शेष भी देख लूंगा। आगे भी आशीष हस्त उठाए रखिएगा।--आशीष भटनागरसंदेश ०१:५८, २२ नवम्बर २००८ (UTC)
Missing Strings in Fund-raising site
संपादित करेंPlease translate these missing strings on fund-raising site in Hindi
Thank you.
Padalkar.kshitij ०८:३०, २६ नवम्बर २००८ (UTC)
marathi news link.
संपादित करेंHi Mitul,
The complete article has not been started yet.
You can put this
News section link
Thanks..and may god give us strength to come out of this .
Padalkar.kshitij २१:३०, २६ नवम्बर २००८ (UTC)
This is the article mr:२६ नोव्हेंबर २००८ चा मुंबईवरील दहशतवादी हल्ला
Padalkar.kshitij २२:१८, २६ नवम्बर २००८ (UTC)
धन्यवाद
संपादित करेंपुस्तकों में श्रेणियाँ ठीक करने के लिए धन्यवाद। यह सुझाव पसंद आया।--पूर्णिमा वर्मन १८:३९, ५ दिसम्बर २००८ (UTC)
उपरोक्त वार्ता कृपया एक बार देखें। क्या समाचार लेखों के लिए एक अलग श्रेणी बनानी चाहिए, या है?--आशीष भटनागरसंदेश ०२:५४, ३१ जनवरी २००९ (UTC)
स्वागत
संपादित करेंनमस्ते मितुल, बहुत दिनों बाद आपको यहाँ देखकर बहुत खुशी हुई। आपको साथ देखकर अच्छा लगता है। आशा है इसबार यह साथ लम्बा रहेगा।--पूर्णिमा वर्मन १८:२६, २ फरवरी २००९ (UTC)
- उत्तर देने के लिए धन्यवाद। लेख लिखने वाले कुछ अच्छे लोग जुड़े हैं तो भी साँचों के निर्माण, प्रोग्रामिंग और लेखों को ठीक से व्यवस्थित करने वालों की काफ़ी कमी है। आप इसमें बहुत सहयोग कर सकते हैं विशेषरूप से समाचारों के संबंध में और मुखपृष्ठ पर। आपका ध्यान भी इस ओर गया होगा।--पूर्णिमा वर्मन १९:४२, २ फरवरी २००९ (UTC)
- हाँ, आप समाचारों के विषय में ठीक कहते है शायद मैं कुछ मदद कर सकती हूँ। याहू जागरण काफ़ी अच्छा है। [[1]] आप यह पृष्ठ देखें। यहाँ राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, व्यापार, खेल और मनोरंजन इन तीन भागों में समाचारों को काफ़ी अच्छी तरह रखा गया है। मेरे विचार से यहाँ से आपको समाचार बनाने में काफ़ी सुविधा होगी। मैं कुछ और लिंक भी खोजकर यहाँ रखूँगी।--पूर्णिमा वर्मन २०:२४, २ फरवरी २००९ (UTC)
- ग्रैंड स्लैम समाचार के लिए यह लिंक अच्छा है- http://www.dw-world.de/dw/article/0,,3993861,00.html--पूर्णिमा वर्मन ०१:३४, ३ फरवरी २००९ (UTC)
- हाँ, आप समाचारों के विषय में ठीक कहते है शायद मैं कुछ मदद कर सकती हूँ। याहू जागरण काफ़ी अच्छा है। [[1]] आप यह पृष्ठ देखें। यहाँ राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, व्यापार, खेल और मनोरंजन इन तीन भागों में समाचारों को काफ़ी अच्छी तरह रखा गया है। मेरे विचार से यहाँ से आपको समाचार बनाने में काफ़ी सुविधा होगी। मैं कुछ और लिंक भी खोजकर यहाँ रखूँगी।--पूर्णिमा वर्मन २०:२४, २ फरवरी २००९ (UTC)
आज का आलेख
संपादित करेंमितुल जी,
नमस्कार,
आप अपने लिखे या सुधारे गए लेखों को आज के आलेख उम्मीदवार में सुझाएं। जितने अधिक से अधिक हो सके। आप को उपयुक्त है कि नही किसी से पूछने की आवस्यकता नही है। जो जरूरी सुधार होने चाहिए, मिल-जुल कर लेंगे।--Munita Prasadवार्ता १३:०४, ६ फरवरी २००९ (UTC)
समाचार
संपादित करेंनमस्कार! मेरे वार्ता पृष्ठ पर कृपया उत्तर देखें।--आशीष भटनागरसंदेश १५:४५, ६ फरवरी २००९ (UTC)
आपकी उपस्थिति
संपादित करेंआपकी नियमित उपस्थिति और सहयोग के लिए धन्यवाद मितुल। आपका इस प्रकार काम करना महत्वपूर्ण है। आपको देखकर अन्य सदस्यों में जोश बढ़ रहा है। आपका सुझाया हुआ लेख अच्छा है कुछ परिवर्तनों के साथ शीघ्र ही आज का आलेख में शामिल करेंगे। --पूर्णिमा वर्मन १८:३९, ७ फरवरी २००९ (UTC)
होली मुबारक
संपादित करेंहोली मुबारक | ||
---|---|---|
सभी को होली की शुभकामनाएं, साथ ही हिन्दी के ४९वें स्थान पर पहुंचनेकी भी बधाइयां आशीष और मुनिता की ओर से। |
राम नवमी की शुभकामनाएं
संपादित करेंराम नवमी | ||
---|---|---|
उपरोक्त सांचे के बारे में चौपाल पर प्रश्न है। उस पर राय व सुझाव दें।--आशीष भटनागरसंदेश ०८:०५, २३ मई २००९ (UTC)
अति महत्वपूर्णः हिन्दी विकिपीडिया मुखपृष्ठ्
संपादित करेंआज के मुखपृष्ठ पर आज का आलेख वाले स्थान पर खाली स्थान आ रहा है, संपादक कृपया इसे देखें और शीघ्र सुधार करें। रोहित रावत ०७:२४, ३१ मई २००९ (UTC)