सदाचार स्मृति माध्वाचार्यकृत एक लघुग्रन्थ है। इसमें लगभग ३५ श्लोक हैं।

इस ग्रन्थ में नित्यकर्मों के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया है-

  • जागरण का सही समय
  • प्रात: किये जाने योग्य प्रथम कर्तव्य
  • साधक के लिये स्नान की सही विधि
  • जप या संध्यावंदन के के लिये सही मंत्र एवं सही विधि
  • भगवान की अराधना के समय सही चित्तवृत्ति
  • हिन्दुओं के सभी वर्णों के लिये निर्धारित कर्म