सन्दर्भ समतल
खगोलीय यांत्रिकी में सन्दर्भ समतल (plane of reference) कक्षीय राशियाँ परिभाषित करने के लिए प्रयोग करा गया समतल है। सन्दर्भ समतल के हिसाब से मापे जाने वाली दो कक्षीय राशियाँ (orbital elements) कक्षीय झुकाव (inclination) और आरोही ताख का अक्षांश (longitude of the ascending node) हैं।
भिन्न प्रकार के सन्दर्भ समतलसंपादित करें
- सौर मंडल के ग्रहों, क्षुद्रग्रहों, धूमकेतु, इत्यादि के लिये सूर्यपथ को सन्दर्भ समतल समझा जाता है क्योंकि इन खगोलीय वस्तुओं की कक्षाएँ सूर्यपथ के समीप होती हैं
- छोटे अर्ध दीर्घ अक्ष वाले उपग्रहों के लिये उनके ग्रहों की भूमध्य रेखाएँ सन्दर्भ समतल समझी जाती हैं
- मध्यम या बड़े अर्ध दीर्घ अक्ष वाले उपग्रहों के लिये स्थानीय लाप्लास समतल को सन्दर्भ समतल समझा जाता है
- ग़ैर-सौरीय वस्तुओं के लिए खगोलीय गोले से स्पर्शरेखीय किसी काल्पनिक समतल को सन्दर्भ समतल समझा जाता है