समर्थ चतुर्वेदी
अभिनेता
समर्थ चतुर्वेदी (अंग्रेजी-Samarth Chaturvedi) (जन्म 10 मई)[1], फिल्म अभिनेता है। बलमा बड़ा नादान - फिल्म से उन्होंने फ़िल्मी कॅरियर की शुरुवात[2] की जिसमे उनकी नायिका रश्मि देसाई थीं। 35 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में समर्थ ने प्रमुख चरित्र निभाया है[3]।प्रारम्भ में उन्होंने भोपाल से रंगमंच की शुरुवात की विभिन्न नाटकों में अभिनय कर उन्होंने फिल्मो की और रुख किया। भोजपुरी फिल्म त्रिनेत्र, बीबी नंबर वन, बहिल तोरा से प्यार, टाइगर, तेरी कसम और संसार में उन्होंने खलनायक की भी भूमिका की। रश्मि देसाई के साथ ‘गज़ब भाईल रामा’, सीमा पाण्डेय के साथ ‘गंगा मैया तोहे चुनरी चढईबो’ और ‘गोधन’, गुंजन पन्त के साथ ‘नचनिया एक तमाशा’ और सीमा मालिक के साथ ‘रक्षा बंधन’ फिल्मो में बतौर नायक की भूमिका [4] की
समर्थ चतुर्वेदी | |
---|---|
जन्म | होशंगाबाद,भारत |
पेशा | अभिनेता |
फिल्मे
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "नायक से खलनायक तक का सफर बहुत ही दिलचस्प है समर्थ चतुर्वेदी का – मुंबई आस पास". mumbaiaaspaas.com. 10 मार्च 2015. अभिगमन तिथि 10 जनवरी 2018.[मृत कड़ियाँ]
- ↑ "अँजोरिया". मूल से 21 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 मई 2017.
- ↑ दैनिक भास्कर
- ↑ "नायक ना खलनायक हईं हम". मूल से 21 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 मई 2017.
- ↑ Web, Real Time (14 अगस्त 2015). "शहर के समर्थ चतुर्वेदी भोजपुरी फिल्म राजा बाबू में अहम किरदार में..." dainikbhaskar. अभिगमन तिथि 10 जनवरी 2018.
- ↑ टाइम्स ऑफ़ इंडिया