समाधि (1950 फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

समाधि 1950 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है।

समाधि
चित्र:समाधि.jpg
समाधि का पोस्टर
अभिनेता अशोक कुमार,
नलिनी जयंत,
कुलदीप कौर,
श्याम,
मुबारक,
बद्री प्रसाद,
डेविड अब्राहम,
शशि कपूर,
एन कबीर,
प्रदर्शन तिथि
1950
देश भारत
भाषा हिन्दी

शेखर (अशोक कुमार) लीलि डिसूजा (नलिनी जयवंत) के लव में पड जाता है । पर लीलि, उसको धोखा देती है और उनका संबंध टूट जाता है । आजादी की लढाई भी चल रही होती है ,और लढाई होने वाली है । लीलि और उसकी बहन भारतीय सेना से उनकी जासूसी करने के लिए माफी माँगती है ,पर उनें मौत की सजा मिलती है । पर बोस उनें बचाते है और उनें अंगरेज सेना की जासूसी करने के लिए कहा जाता है। दूसरी तरफ, शेखर (अशोक कुमार ) लढाई के लिये जाते है । शेखर और लीलि मिल पाते है ?, यह बडा सवाल है । उनका लव झूठा है ? आखिर में उनका लव जीत लाता है ?

मुख्य कलाकार

संपादित करें

रोचक तथ्य

संपादित करें

बौक्स ऑफिस

संपादित करें

समीक्षाएँ

संपादित करें

नामांकन और पुरस्कार

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें