समुच्चय संकेतन (Set notation) समुच्चय को निरुपित करने का ढंग होता है। चूँकि समुच्चय इसके अवयवों का समाहर है। इसे निरूपित करने के लिए अंग्रेज़ी के बड़े अक्षर A, B, C, ...., X, Y, Z काम में लिए जाते हैं[1] और इसके अवयवों को सामान्यतः अंग्रेज़ी के छोटे अक्षरों (a, b, c, ..., x, y, z) अथवा संख्याओं (1, 2, 3 ..) से निरुपित किया जाता है। अवयवों को परिभाषा से भी लिखा जाता है जैसे A=१० से छोटे सभी सम धनपूर्णांकों समुच्चय अथवा A={२, ४, ६, ८} आदि।[1] समुच्चय के अवयवों को मझले कोष्टक में लिखा जाता है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. शीलवंत सिंह (2011). सिविल सेवा प्रारम्भिक परिक्षा. टाटा मैकग्रा - हिल एजुकेशन. p. 54. ISBN 9780071074810.