समूह ३ तत्व
समूह ३ तत्व आवर्त सारणी (पीरियोडिक टेबल) के रासायनिक तत्वों का एक समूह है। यह आवर्त सारणी के डी (d) खण्ड में आता है। इस समूह में स्कैण्डियम (Sc) और इत्रियम (Y) हमेशा शामिल किये जाते हैं लेकिन इसके अन्य सदस्यों को लेकर रसायनशास्त्रियों में मतभेद है। कुछ के अनुसार इसमें इन दोनों के अलावा केवल लैन्थनम (La) और एक्टिनियम (Ac);
लुटेटियम (Lu) और लॉरेंशियम (Lr) शामिल होने चाहिये। अन्यों के हिसाब से इसमें पूरे लैन्थनाइड और ऐक्टिनाइड समूह शामिल होने चाहिये। एक यह भी मह है कि इसमें सिर्फ़ स्कैण्डियम और इत्रियम ही हों।[1]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ Connelly, N G and Damhus, T, ed. (2005). Nomenclature of Inorganic Chemistry: IUPAC Recommendations 2005 section IR-3.5 (PDF). ISBN 0-85404-438-8.