सरिय्या ज़ैद बिन हारिसा (हस्मी)

सरिय्या ज़ैद बिन हारिसा रज़ि० (हस्मी) या सरिय्या हस्मी (अंग्रेज़ी: Expedition of Zayd ibn Harithah (Hisma)

सरिय्या ज़ैद बिन हारिसा रज़ि० (हस्मी)
मुहम्मद की सैन्य उपलब्धियाँ का भाग
Saudi Arabia relief location map (cropped).jpg
उत्तर पश्चिमी अरब में इस्मा क्षेत्र (छायांकित लाल) का स्थान
तिथि October 628 in 6th month, 7AH
स्थान हस्मी (ar)
परिणाम निम्नलिखित नुसार:
  • सफल छापे, 1000 ऊंट, 5000 मवेशी और 100 जनजाति के सदस्यों को पकड़ लिया गया
  • अल-हुनायद इब्न अरिद (दुश्मन कमांडर) और उसका बेटा मारा गया[1]
सेनानायक
ज़ैद बिन हारिसा अल-हुनायद इब्न अरिद
शक्ति/क्षमता
500 अनजान
मृत्यु एवं हानि
अनजान बंदी बनाए गए 100 मुखिया सहित कई मारे गए

प्रारंभिक इस्लाम में ज़ैद बिन हारिसा का सैन्य अभियान था जो इस्लामिक कैलेंडर के 7 हिजरी के 6 वें महीने, अक्टूबर, 628 में हुआ था। इस्लाम के पैग़म्बर मुहम्मद के द्वारा अपने दत्तक पुत्र और आज़ाद किये गये ग़ुलाम ज़ैद बिन हारिसा के नेतृत्व में 500 सहाबा के साथ किया गया यह अभियान लुटेरों द्वारा हमला किए जाने के बाद देहया ख़लीफ़ा कल्बी रज़ि० की मदद की पुकार का जवाब था। मुसलमानों ने जवाबी कार्रवाई की और कई लुटेरों को मार डाला और 100 जनजाति के सदस्यों को पकड़ लिया।

पृष्ठभूमि

संपादित करें

इस्लाम के विद्वान सफिउर्रहमान मुबारकपुरी लिखते हैं कि मुहम्मद ने कैसर रूम के बादशाह हिरक़्ल के नाम पत्र लिखा था, उससे खुश हो कर ले जाने वाले देहया ख़लीफ़ा कल्बी रज़ि० को माल और दौलत से नवाज़ा, लेकिन हज़रत देहया रज़ि० ये तोहफे लेकर वापस हुए तो हिस्मा में कबीला जुज़ाम के कुछ लोगों ने उन पर डाका डाल कर सब कुछ लूट लिया। हज़रत देहया रज़ि० मदीना पहुंचे तो अपने घर के बजाए सीधे नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की ख़िदमत में हाज़िर हुए और सारा माजरा कह सुनाया। बातें सुन कर अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने हज़रत ज़ैद बिन हारिसा रज़ि० के नेतृत्त्व में पांच सौ सहाबा किराम की एक जमाअत हिस्मा रवाना फ़रमाई हज़रत ज़ैद रज़ि० ने क़बीला जुज़ाम पर रात को छापा मारकर उनकी ख़ासी तायादाद को कत्ल कर दिया और उनके चौपाया और औरतों को हांक लाए। चौपायों में एक हज़ार ऊंट और पांच हज़ार बकरियां थीं और कैदियों में एक सौ औरतें और बच्चे थे।

चूंकि नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम और क़बीला जुजाम में पहले से समझौता चला आ रहा था, इसलिए इस क़बीले के एक सरदार ज़ैद बिन रिफाआ जुज़ामी रज़ि० ने झट नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की सेवा में विरोध प्रकट किया और फरियाद की। जैद बिन रिफाआ रज़ि० इस क़बीले के कुछ और लोगों के साथ पहले ही मुसलमान हो चुके थे और जब हज़रत देहया रज़ि० पर डाका पड़ा था तो उनकी मदद भी की थी, इसलिए नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम उनका विरोध स्वीकार करते हुए गनीमत के माल और कैदी वापस कर दिए।

आम तौर से युद्ध का वर्णन करने वाले लेखकों ने इस घटना को सुलह हुदैबिया से पहले बताया है, मगर यह भारी गलती है, क्योंकि कैसर के पास पत्र हुदैबिया के समझौते के बाद रवाना किया गया था, इसलिए अल्लामा इब्ने कृय्यिम ने लिखा है कि यह घटना निःसन्देह हुदैबिया के बाद की है। [देखिए जादुल-मआद 2 / 122, हाशिया तलकीहुल- फहूम 29][2] [3]

बादशाहों और सरदारों के नाम पत्र

संपादित करें

पैग़म्बर मुहम्मद ने उन दिनों कई बादशाहों को खत लिखे थे।

 
Purported बीजान्टियम के सम्राट हेराक्लियस को मुहम्मद द्वारा भेजा गया कथित पत्र
 
मुंज़िर इब्न सवा अल-तमीमी को पैगंबर मुहम्मद का कथित पत्र

1. नज्जाशी शाहे हबश के नाम पत्र

2. मुकौकिस शाहे मिस्र के नाम पत्र

3. शाहे फारस खुसरु परवेज़ के नाम पत्र

4. कैसर शाहे रुम के नाम पत्र

5. मुजिर बिन सावी के नाम पत्र

6. हौजा बिन अली साहिबे यमामा के नाम पत्र

7. हारिस बिन अबी शिन गुस्सानी हाकिमे दमिश्क के नाम पत्र

8. शाहे उमान के नाम पत्र

सराया और ग़ज़वात

संपादित करें
 

अरबी शब्द ग़ज़वा [4] इस्लाम के पैग़ंबर के उन अभियानों को कहते हैं जिन मुहिम या लड़ाईयों में उन्होंने शरीक होकर नेतृत्व किया, इसका बहुवचन है गज़वात, जिन मुहिम में किसी सहाबा को ज़िम्मेदार बनाकर भेजा और स्वयं नेतृत्व करते रहे उन अभियानों को सरियाह(सरिय्या) या सिरया कहते हैं, इसका बहुवचन सराया है।[5] [6]

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. Mubarakpuri, Saifur Rahman Al (2005), The Sealed Nectar, Darussalam Publications, पृ॰ 226, आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9798694145923[मृत कड़ियाँ] (online)
  2. सफिउर्रहमान मुबारकपुरी, पुस्तक अर्रहीकुल मख़तूम (सीरत नबवी ). "कैसर शाहे रूम के नाम पत्र". पृ॰ 718. अभिगमन तिथि 13 दिसम्बर 2022.
  3. Mubarakpuri, Saifur Rahman Al (2005), The Sealed Nectar, Darussalam Publications, पृ॰ 226, आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9798694145923[मृत कड़ियाँ] (online)
  4. Ghazwa https://en.wiktionary.org/wiki/ghazwa
  5. siryah https://en.wiktionary.org/wiki/siryah#English
  6. ग़ज़वात और सराया की तफसील, पुस्तक: मर्दाने अरब, पृष्ट ६२] https://archive.org/details/mardane-arab-hindi-volume-no.-1/page/n32/mode/1up

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
  • अर्रहीकुल मख़तूम (सीरत नबवी ), पैगंबर की जीवनी (प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित पुस्तक), हिंदी (Pdf)