साँचा वार्ता:भक्ति काल के कवि
मेघवंश के महान संत रविदास
संपादित करेंसंत रविदास जी का जन्म मेघवंश में हुआ| इनका जन्म वि. स. 1433(1376ईँ) में बनारस के निकट मंडूर गाँव में माघ पूर्णिमा के दिन हुआ | इनके पिता का नाम रघू जी तथा माता का नाम वर्मा देवी था| ये | ये चमार का काम करते थे| ये हमेशा सर्वव्यापी राम में अटूट आस्था रखते थे एवं इनका ही सिमरन करते थे |एक किवंदती के अनुसार ये पूर्व जन्म में रख मार्कुण्डेय ऋषि के पुत्र तथा गंगा के भाई थे|ये रामानंद के शिष्य थे तथा कबीर के गुरुभाई थे| भक्त शिरोमणी मीराबाई इनकी भक्ति से प्रभावित होकर इन्हें गुरू बना लिया |त्वि. स. 1524(1467ई) में चितौड में ही इनकी कंचन देह पंचतत्वोँ में विलीन हो गई|इनके जीवन से संबंधित कई दृष्टांत मिलते हैँ||रमेश रोहीन भूतगाँव