सारसण्डा
भारत का गाँव
सारसण्डा आन्तरोली कला ग्राम पंचायत, डेगाना तहसिल जिला नागौर, राजस्थान भारत मे है। सारसण्डा रेण से ९ किलोमीटर पुर्व मे तथा डेगाना जंक्शन से १५ किलोमीटर पश्चिम मे है। यहा पर विजयनाथजी महाराज की स्माधिस्थल है। यहां का मुख्य रोजगार खेती है। पानी की अच्छी सुविधा है। सरकारी नलकूपो, के अलावा तालाबो का पानी उपयोग मे लिया जाता है।
जातियां
संपादित करेंसारसण्डा ग्राम मे नाथ, सुण्डा, जुजालिया, पारीक, जाट-गड़ा, जागिड्, साद, गोस्वामी,लुहार, तेली-वैश्य, ढोली, कुम्हार, मेघवाल, रेदास, कामङ, हरीजन, राजपुत, जोधा, रावणा राजपूत इत्यादि जातियां है।