सीमा नाका या सरहदी नाका (Border checkpoint) दो प्रान्तों या राष्ट्रों की सीमा पर बने उस नाके को कहते हैं जहाँ आने-जाने वाले यात्रियों व माल की जाँच होती है। अकसर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर केवल कुछ ही नाकों से गुज़रकर पार जाने की अनुमति होती है। यहाँ यात्रियों के पास्पोर्ट, वीज़ा व अन्य दस्तावेज़ों की जाँच के साथ-साथ माल पर सीमा-शुल्क भी वसूल किया जाता है। नशीले पदार्थों, शस्त्रों व अन्य वर्जित माल को भी इन सीमा नाकों पर रोककर ज़ब्त किया जाता है।[1]

तोरख़म में पाकिस्तान-अफ़्ग़ानिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा नाका

इन्हें भी देखें

संपादित करें

गैर-सैन्य:

  1. History of Philosophy, William Turner, pp. 29, Global Vision Publishing House, 2007, ISBN 9788182202337, ... Border Checkpoint: Means for Border Control: For the purposes of border control, airports and seaports are also classed as borders. Most countries have some form of border control to restrict or limit the movement of people, animals, plants and goods into or out of the country ...