सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (Micro, Small and medium enterprises) वे उद्योग हैं जिनमें काम करने वालों की संख्या एक सीमा से कम होती है तथा उनका वार्षिक उत्पादन (turnover) भी एक सीमा के अन्दर रहता है। किसी भी देश के विकास में इनका महत्वपूर्ण स्थान है।
भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग
संपादित करेंभारत सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास (एमएसएमईडी[मृत कड़ियाँ]) अधिनियम 2006 अधिनियमित किया था जिसके अनुसार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की परिभाषा उन उद्योगों में 'प्लान्ट एवं मशीनरी' में निवेश के अनुसार निर्धारित होती थी। किन्तु 7 अप्रैल,2018 से नई परिभाषा लागू है जिसे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी की बैठक में अंतिम रूप दिया गया था। इस परिवर्तन के बाद अब “प्लांट और मशीनरी” में निवेश की जगह “टर्नओवर” के आधार पर MSMEs वर्गीकरण किया जायेगा।
विनिर्माण क्षेत्र
संपादित करेंकिसी वस्तु के निर्माण अथवा उत्पादन, प्रसंस्करण अथवा परिरक्षण करने वाले उद्यम इस श्रेणी में शामिल किये जाते हैं।
- सूक्ष्म उद्योग -- वार्षिक टर्न ओवर रु. 5 करोड़
- लघु उद्योग -- वार्षिक टर्न ओवर रु. 50 करोड़
- मध्यम उद्योग -- वार्षिक टर्न ओवर रु. 100 करोड़
सेवा क्षेत्र
संपादित करें- सूक्ष्म उद्योग -- वार्षिक टर्न ओवर रु. 5 करोड
- लघु उद्योग -- वार्षिक टर्न ओवर रु. 50 करोड़
- मध्यम उद्योग -- वार्षिक टर्न ओवर रु. 100 करोड़
इन्हें भी देखें
संपादित करेंबाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- SME toolkit India - अपना उद्योग स्थापित करने एवं उसे चलाने से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी (हिन्दी में)
- कैसे लगाएँ लघु उद्योग? (गूगल पुस्तक , लेखक - राजेश कुमार व्यास)
- लघु उद्योग निर्देशिका (गूगल पुस्तक ; लेखक - अवधेश चतुर्वेदी)
- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग आयुक्त (भारत सरकार)
- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान (SIDO)
- टूल रूम्स के माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास को प्रोत्साहन
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के तकनीकी विकास के लिए नई और नवाचार योजनाएं
- नवप्रवर्तन: भारतीय सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों का बदलता परिदृश्य
- घरेलू कुटीर उद्योग (भारत में किए जाने वाले कुटीर उद्योग)
- डिजाइन क्लीनिक योजना – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
- MSME क्या है?[मृत कड़ियाँ]
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |