सूसावत
सुसावत भारत के राजस्थान राज्य मे रहने वाली मीणा जाति का गोत्र है।[1] सुसावत मीणाओं ने आमेर पर राज किया था। आमेर को मीणा राजा आलन सिंह ने बसाया था।[2] सन् १०३७ मे आमेर के सुसावत (मीणा) राजाओं को कछवाह राजपूतों से हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद आमेर पर कछवाहा राजवंश का शासन स्थापित हुआ। कछवाह राजवंश ने बाद में आमेर को अपनी राजधानी बना लिया।[3]
ये मुख्यतः जयपुर, दौसा तथा कुछ अलवर आदि जिलों में निवास करते हैं। [4]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "History of Jaipur". www.jaipurtravel.com. मूल से 23 मार्च 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-05-23.
- ↑ "Tribes of Rajasthan". RajRAS - Rajasthan RAS (अंग्रेज़ी में). 2016-11-29. मूल से 19 अप्रैल 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-05-23.
- ↑ Rajputana (Agency) (1879). The Rajputana Gazetteer (अंग्रेज़ी में). Office of the Superintendent of Government Print.
- ↑ Bel, Bernard; Brouwer, Jan; Das, Biswajit; Parthasarathi, Vibodh; Poitevin, Guy (2007-03-07). The Social and the Symbolic: Volume II (अंग्रेज़ी में). SAGE Publishing India. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-93-5280-334-7.