यह राजस्‍थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित एक गांव है। यह जिला उपकेन्‍द्र गंगापुर सिटी से 12 किमी उत्‍तर-पूर्व में गंगापुर-हिण्‍डौन रोड पर स्थित है। यह गॉंव वज़ीरपुर तहसील के अंतर्गत आता है। गॉंव की आबादी करीब 7000 है। गॉंव में मुख्‍यत: मीणा जनजाति निवास करती है। सेवा गॉंव सरसों के उत्‍पादन के लिए प्रसिद्ध है। दूर-दूर से किसान सरसों का बीज लेने के लिए सेवा आते हैं। गॉंव की सीमाऍं छाण, उदेई, पिलोदा, श्‍यारौली, डफलपुर (जिला करौली) और जीवली गॉवों से जुड़ी हुई हैं।