सोहा अली खान खेमू हिन्दी फिल्मों की एक अभिनेत्री हैं।[1] वे प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी मंसूर अली ख़ान पटौदी एवं हिन्दी फ़िल्मों की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी हैं। अभिनेता सैफ़ अली ख़ान इनके भाई हैं।

सोहा अली खान खेमू
चित्र:Soha Ali Khan khemu at the Shaadi By Marriott fashion show (04) (cropped).jpg
मिस्टर जौ बी कार्वाल्हो, २०१४ की स्क्रीनिंग के दौरान सोहा अली खान खेमू
जन्म सोहा अली खान पटौदी
4 अक्टूबर 1978 (1978-10-04) (आयु 46)
नई दिल्ली, भारत
शिक्षा की जगह

द ब्रिटिश स्कूल, नई दिल्ली ऑक्सफ़र्ड विश्वविद्यालय

लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनोमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस
पेशा अभिनेत्री
कार्यकाल २००४–वर्तमान
जीवनसाथी कुणाल खेमू (२०१५ से अब तक)
माता-पिता मंसूर अली ख़ान पटौदी
शर्मिला टैगोर
संबंधी सैफ़ अली ख़ान (भाई)
करीना कपूर (भाभी)
सबा अली खान (बहन)

सोहा अली खान खेमू का जन्म 4 अक्टूबर 1978 को पटौदी में हुआ था। 2006 में उन्होंने रंग दे बसंती फिल्म में काम किया जिस में उनका नाम सोनिया था और जिस के बाद उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की कारण आईफा अवार्ड और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए गिफा अवार्ड दिया गया। सोहा अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी और उनके दादाजी इफ्तिखार अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन थे। और उनकी माता शर्मीला टैगोर और भाई सैफ अली खान यह दोनों फ़िल्मी दुनिया के अभिनेता है और उनकी बहन सबा अली खान ज्वेलरी डिज़ाइनर है।

व्यक्तिगत जीवन

संपादित करें
 
सोहा अली खान खेमू और पति कुणाल खेमू.

उन्होंने अपनी स्कूल की पढाई नई दिल्ली की " The British School " से की और Balliol College में दाखिला लिया, मास्टर डिग्री प्राप्त की जो के London School of Economics and Political Science। फिल्म जगत में आने से पहले सोहा अली खान खेमू "फोर्ड फ़ौन्दतिओन" और "सितिबंक" में काम करती थी। एक्टर कुणाल खेमू और सोहा अली खान खेमू ने बेहद निजी समारोह में ब्याह रचाया।[2][3]

फिल्मी सफर

संपादित करें

सोहा अली खान खेमू की पहली फिल्म 2004 में आई जिस का नाम है दिल मांगे मोर, जिस में उनके साथ शाहिद कपूर, आयशा टाकिया और ट्यूलिप जोशी ने काम किया। उन्होंने एक बंगाली फिल्म में काम किया जिस का नाम था "अंतर महल" जो के 2005 में आई थी और "रंग दे बसंती" 2006 में आई। उसके बाद उनकी जो फिल्म आई उसका नाम था "तुम मिले" जिस में उन्होंने इमरान हाश्मी के साथ काम किया।

प्रमुख फिल्में

संपादित करें
वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
2004 दिल मांगे मोर नेहा
2005 शादी नं. १ नेहा
2006 रंग दे बसंती सोनिया
2007 खोया खोया चाँद

पुरस्कार

संपादित करें

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "सोहा अली खान खेमू भी बन गईं बिकिनी गर्ल". मूल से 2 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 जुलाई 2017.
  2. "एक दूजे के हुए सोहा अली खान खेमू और कुनाल खेमू". मूल से 8 मई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 जुलाई 2017.
  3. "भाभी करीना कपूर की तरह सोहा अली ख़ान खेमू भी बेबी बंप फ्लॉन्ट करतीं आईं नज़र, देखें लेटेस्ट तस्वीरें". मूल से 14 जुलाई 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 जुलाई 2017.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें