शर्मिला टैगोर

सैफ अली खान की माता

शर्मिला टैगोर (जन्म: 8 दिसंबर, 1944) हिन्दी एवं बांगला सिनेमा की अभिनेत्रियों में से एक हैं।

शर्मिला टैगोर
जन्म 8 दिसम्बर 1944 (1944-12-08) (आयु 79)
पेशा अभिनेत्री

व्यक्तिगत जीवन

संपादित करें

शर्मिला टैगोर का जन्म 8 दिसम्बर 1944 को कॉनपोर (वर्तमान कानपुर), यूनाइटेड प्रान्त में हुआ। उनके पिता गितिन्द्रनाथ टैगोर ब्रिटिश भारत निगम में महाप्रबन्धक थे और उनकी माँ ईरा टैगोर (जन्म बरुवा) थीं।[1] टैगोर के पिता कुलीन बंगाली हिन्दू ठाकुर परिवार से थे और नोबेल विजेता रबीन्द्रनाथ ठाकुर के दूर के सम्बंधी थे जबकि उनकी माँ आसामी हिन्दू परिवार से थीं और बरुवा परिवार से सम्बंधित थी।[2][3][4]

फिल्मी सफर

संपादित करें

राजेश खन्ना के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। अमर प्रेम, दाग, अराधना में अभिनय के लिए उन्हें याद किया जाता है।

प्रमुख फिल्में

संपादित करें
वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
2023 गुलमोहर कुसुम बत्रा
2007 एकलव्य रानी सुहासिनी देवी
2007 फूल एन फाइनल लाजवंती
2005 विरुद्ध सुमित्रा वेंकट पटवर्धन
2003 शुभ मुहूर्त पदमिनी चौधरी
2000 धड़कन देव की माँ
1999 मन देव की दादी
1993 आशिक आवारा श्रीमती सिंह
1988 हम तो चले परदेस तृष्णा
1986 न्यू देहली टाइम्स निशा
1986 स्वाति शारदा
1986 रिकी
1986 बेटी सावित्री
1985 बंधन अनजाना
1984 डिवोर्स चन्द्रा
1984 जवानी सुषमा एस मल्होत्रा
1984 सनी सितारा
1983 दूसरी दुल्हन
1982 नमकीन निमकी
1982 देश प्रेमी भारती
1981 कलंकिनी कंकाबती बंगाली फ़िल्म
1979 गृह प्रवेश
1978 बेशरम रेणुका/मोनिका
1977 आनन्द आश्रम आशा
1977 त्याग सुनीता
1976 एक से बढ़कर एक रेखा
1975 मौसम चंदा / कजली
1975 फ़रार माला / आशा
1975 अनाड़ी पूनम
1975 अमानुष रेखा
1975 एक महल हो सपनों का अरुणा
1975 चुपके चुपके सुलेखा चतुर्वेदी
1974 चरित्रहीन
1974 शानदार प्रतिमा
1974 पाप और पुण्य
1973 दाग सोनिया कुमार
1973 आ गले लग जा प्रीति
1973 अविष्कार मानसी
1972 मालिक सावित्री
1972 यह गुलिस्ताँ हमारा
1972 दास्तान मीना
1971 अमर प्रेम पुष्पा
1971 छोटी बहू राधा
1971 सीमाबद्ध बंगाली फ़िल्म
1970 मेरे हमसफर तरना
1970 सफर डॉ. नीला
1970 अरण्येर दिनरात्रि अपर््णा बंगाली फ़िल्म
1970 सुहाना सफ़र
1969 आराधना वन्दना त्रिपाठी
1969 सत्यकाम रंजना
1969 प्यासी शाम मधु
1968 मेरे हमदम मेरे दोस्त अनीता
1968 दिल और मोहब्बत
1967 आमने सामने सपना माथुर / सपना मित्तल
1966 अनुपमा उमा शर्मा
1966 सावन की घटा सीमा
1966 नायक अदिति बंगाली फ़िल्म
1966 ये रात फिर ना आयेगी किरन
1965 वक्त रेनू खन्ना
1963 (1963 फ़िल्म) बंगाली फ़िल्म
1960 देवी दयामयी बंगाली फ़िल्म
1959 अपुर संसार अपर््णा बंगाली फ़िल्म

पुरस्कार

संपादित करें
  1. "Sharmila Tagore, Elegant and Graceful at 70". एनडीटीवी डॉट कॉम. अभिगमन तिथि 28 फ़रवरी 2023.
  2. "Assam: ULFA opposes award to Sharmila Tagore".
  3. "The Tagore connection!". द टाइम्स ऑफ़ इंडिया.
  4. वैन Gelder, लॉरेन्स (9 नवम्बर 1990). "At the Movies". द न्यूयॉर्क टाइम्स.
       बंगाली सिनेमा का इतिहास     
प्रसिद्ध निर्देशक
कलाकार
इतिहास
इतिहास बिल्ल्वमंगलदेना पाओनाधीरेन्द्रनाथ गंगोपाध्यायहीरालाल सेनइंडो ब्रिटिश फ़िल्म कंपनीकानन देवीमदन थियेटरमिनर्वा थियेटरन्यू थियेटर्सप्रमथेश बरूआरॉयल बायोस्कोपस्टार थियेटरअन्य...
प्रसिद्ध फ़िल्में 36 चौरंगी लेनअपराजितोअपुर संसारउनिशे एप्रिलघरे बाइरेचारुलताचोखेर बालीताहादेर कथातितलीदीप जेले जाइदेना पाओनानील आकाशेर नीचेपथेर पांचालीबिल्ल्वमंगलमेघे ढाका तारासप्तपदीहाँसुलि बाँकेर उपकथाहारानो सुरअन्य...