नमकीन (फ़िल्म)

1982 की गुलज़ार की फ़िल्म

नमकीन 1982 में प्रदर्शित होने वाली हिन्दी फ़िल्म है जिसे गुलज़ार ने निर्देशित किया था। यह बांग्ला साहित्यकार समरेश बसु की कहानी पर आधारित है। मुख्य कलाकार संजीव कुमार, शर्मिला टैगोर, शबाना आज़मी और वहीदा रहमान हैं। संगीत राहुल देव बर्मन का है।

नमकीन

नमकीन का पोस्टर
निर्देशक गुलज़ार
निर्माता जयंत माल्कन
अभिनेता संजीव कुमार,
शर्मिला टैगोर,
शबाना आज़मी
वहीदा रहमान
संगीतकार राहुल देव बर्मन
प्रदर्शन तिथि
1982
देश भारत
भाषा हिन्दी

हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से पर्वतीय गाँव में एक ट्रक ड्राइवर गेरुलाल (संजीव कुमार) आता है। स्थानीय ढाबे वाला धनीराम, गेरुलाल को एक वृद्धा ज्योति (वहीदा रहमान) के घर पर एक कमरा किराज़े पर दिलवा देता है। ज्योति की तीन बेटियां हैं- सबसे बड़ी... निमकी (शर्मिला टैगोर), मंझली... मिट्ठु (शबाना आज़मी) और सबसे छोटी चिनकी (किरण वैराले)। धीरे धीरे गेरुलाल, चारों महिलाओं के नजदीक आ जाता है और घर के सदस्य जैसा हो जाता है। वह निमकी से प्रेम करने लगता है परंतु वह शादी करने से इंकार कर देती है और गेरुलाल से कहती है कि उसे मिट्ठु से शादी कर लेनी चाहिये। गेरुलाल को वहाँ से जाना पड़ता है।

कुछ बरस बीत जाते हैं और एक बार गेरुलाल की मुलाकात नौटंकी में नाचने वाली स्त्री से होती है। यह चिनकी है जो अब अपने पिता किशनलाल के साथ रहती है। चिनकी से गेरुलाल को पता चलता है कि पिछले तीन बरसों में निमकी और बहनों की कोई खोज खबर न लेकर उसने गलती की है। वह गाँव में जाता है तो निमकी को अकेले रहते पाता है। ज्योति और मिट्ठु, दोनों ही मर चुकी हैं। गेरुलाल निमकी को अपने साथ ले आता है। फ़िल्म को आर॰ डी॰ बर्मन के अच्छे संगीत के लिये भी जाना जाता है।

मुख्य कलाकार

संपादित करें

सभी गीत गुलज़ार द्वारा लिखित; सारा संगीत राहुल देव बर्मन द्वारा रचित।

क्र॰शीर्षकगायकअवधि
1."आँकी चली बाँकी चली"आशा भोंसले3:57
2."राह पे रहते हैं"किशोर कुमार3:25
3."फिर से आइयो बदरा बिदेसी"आशा भोंसले4:04
4."बड़ी देर से मेघा बरसा"आशा भोंसले4:07
5."ऐसा लगा कोई सूरमा"अलका याज्ञिक2:52

नामांकन और पुरस्कार

संपादित करें
प्राप्तकर्ता और नामांकित व्यक्ति पुरस्कार वितरण समारोह श्रेणी परिणाम
किरण वैराले फिल्मफेयर पुरस्कार फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार नामित
वहीदा रहमान नामित
समरेश बसु फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ कथा पुरस्कार जीत

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें