बुद्धदेव दासगुप्ता (जन्म: 11 फरवरी, 1944 निधन: 10 जून 2021) हिन्दी एवं बांग्ला फ़िल्मों के एक अभिनेता हैं। उनकी बाघ बहादुर, उत्तरा, कालपुरुष जैसी फिल्में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहीं। जनवरी, 2019 में कोलकाता में आयोजित एक समारोह में पश्चिम बंगाल फिल्म पत्रकार संघ ने उन्हें सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया।

बुद्धदेव दासगुप्ता

बुद्धदेव दासगुप्ता 3 फरवरी, 2004 को मुंबई के पी देशपांडे सभागार में लघु वृत्तचित्र के 8 वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करते हुये।
जन्म 11 फ़रवरी 1944 (1944-02-11) (आयु 80)
अनारा, ब्रिटिश भारत
पेशा फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक और लेखक
     बंगाली सिनेमा का इतिहास     
प्रसिद्ध निर्देशक
कलाकार
इतिहास
इतिहास बिल्ल्वमंगलदेना पाओनाधीरेन्द्रनाथ गंगोपाध्यायहीरालाल सेनइंडो ब्रिटिश फ़िल्म कंपनीकानन देवीमदन थियेटरमिनर्वा थियेटरन्यू थियेटर्सप्रमथेश बरूआरॉयल बायोस्कोपस्टार थियेटरअन्य...
प्रसिद्ध फ़िल्में 36 चौरंगी लेनअपराजितोअपुर संसारउनिशे एप्रिलघरे बाइरेचारुलताचोखेर बालीताहादेर कथातितलीदीप जेले जाइदेना पाओनानील आकाशेर नीचेपथेर पांचालीबिल्ल्वमंगलमेघे ढाका तारासप्तपदीहाँसुलि बाँकेर उपकथाहारानो सुरअन्य...