स्पेस कॅप्सुल रिकव्हरी प्रयोग 2

स्पेस कॅप्सुल रिकव्हरी प्रयोग 2 (Space Capsule Recovery Experiment 2 या SRE-2) एक भारतीय प्रयोगात्मक अंतरिक्ष यान जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा विकसित किया जा रह है। यह मिशन 2007 में हुए मिशन स्पेस कॅप्सुल रिकव्हरी प्रयोग का प्रतिरूप है। [1]

स्पेस कॅप्सुल रिकव्हरी प्रयोग 2
Space Capsule Recovery Experiment 2
मिशन प्रकार पुन प्रवेश प्रदर्शक
संचालक (ऑपरेटर) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
मिशन अवधि अपेक्षित: 10 दिन
अंतरिक्ष यान के गुण
लॉन्च वजन 550 कि॰ग्राम (19,000 औंस)
मिशन का आरंभ
प्रक्षेपण तिथि योजना: 2017
रॉकेट ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान
मिशन का अंत
लैंडिंग स्थल बंगाल की खाड़ी
कक्षीय मापदण्ड
निर्देश प्रणाली भू कक्षा
काल पृथ्वी की कक्षा निचली में
----
स्पेस कॅप्सुल रिकव्हरी प्रयोग (SRE)
← स्पेस कॅप्सुल रिकव्हरी प्रयोग 1 (SRE 1)

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Space Capsule Recovery Experiment II". मूल से 2 अक्तूबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 सितंबर 2016.