धर्म और अध्यात्म में तीर्थयात्रा एक बहुत लम्बी यात्रा या नैतिकता की खोज होती है। कभी-कभी यह किसी पवित्र क्षेत्र या तीर्थ की यात्रा होती है। हर प्रमुख धर्म के अनुयायी तीर्थयात्राओं में भाग लेते हैं। ऐसी यात्रा करने वाले को तीर्थयात्री कहते हैं।

भारतसंपादित करें


 
वाराणसी जिसे काशी के नाम से भी जाना जाता है, भारत के सबसे पवित्र तीर्थों में से एक है।
 
Kodlamane Shree Vishnumurthy Temple
 
तिरुपति मन्दिर
 
Shakumbhari devi,right side Bhima and Bhramari left side Goddess Shatakshi
 
Very ancient and too much old Temple of Shakumbhari devi is near Saharanpur UP

चार धाम  : बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम ये सभी हिन्दुओं के सबसे पवित्र तथा महत्त्वपूर्ण तीर्थों में गिने जाते हैं।

कुम्भ मेला  : कुम्भ मेला हिन्दुओं के सबसे पवित्र तीर्थों में से एक है जो हर तीन वर्ष में आयोजित किया जाता है। इस महोत्सव को प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में से ही किसी एक नगर में रखा जाता है।

पुराणों के अनुसार सबसे प्राचीन तथा पवित्र नगर  : वाराणसी जिसे पहले काशी के नाम से जाना जाता था, प्रयागराज को प्रयाग, हरिद्वार-ऋषिकेश, मथुरा-वृन्दावन, कुरुक्षेत्र जो कि हरियाणा में भगवद्गीता की भूमि और अयोध्या इन सभी नगरों को पवित्र तथा प्राचीन माना जाता है।

मन्दिरवाले पुराने नगर  :

पवित्र स्थलसंपादित करें

.अमरनाथ

.पशुपतिनाथ नेपाल

.श्री माता वैष्णो देवी धाम

.पुष्कर

.करोली माता

.सालासर बालाजी

.खाटूश्याम

.वृन्दावन धाम

.ओरछा धाम

.मैहर देवी

.विंध्याचल देवी

.नैमिषारण

.शुक्रताल

.शनि सिग्नापुर

.अष्टाविनायक

.मेहन्दीपुर

चार धामसंपादित करें

कुंभ स्थलसंपादित करें

इक्यावन शक्ति पीठसंपादित करें

द्वादश ज्योतिर्लिंगसंपादित करें

सप्त पुरियांसंपादित करें

इन्हें भी देखेंसंपादित करें

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें