२००७ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० फाइनल

२००७ में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किये गए ट्वेन्टी - ट्वेन्टी विश्व कप का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तानी टीम के बीच २४ सितम्बर २००७ को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया था।

२००७ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० फाइनल
टूर्नामेंट २००७ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०
 भारत  पाकिस्तान
१५७/५ १५२
२० ओवर
भारत ५ रनों से जीता
तिथि २४ सितम्बर २००७
स्थान वांडरर्स स्टेडियम
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इरफ़ान पठान (भारत)
अंपायर मार्क बेंसन (इंग्लैंड)
साइमन टौफ़ल (ऑस्ट्रेलिया)
उपस्थिति ३२,२१८

वो मैच भारत ने पाकिस्तान को मात्र ५ रनों से हराया था। २००७ का ट्वेन्टी २० विश्व कप यह पहला आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० का संस्करण था।[1] इस मैच में कुल ३२,२१७ दर्शक आये थे।

  1. "ICC World Twenty20, Final: India v Pakistan at Johannesburg, Sep 24, 2007". ESPNcricinfo. मूल से 12 जनवरी 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०९ दिसम्बर २०१६. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)