भारतीय क्रिकेट टीम

क्रिकेट टीम
(भारत क्रिकेट टीम से अनुप्रेषित)

भारतीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करती है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा संचालित भारतीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पूर्ण सदस्य है। भारतीय टीम दो बार क्रिकेट विश्वकप (१९८३ और २०११) अपने नाम कर चुकी है। वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर हैं और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सफेद गेंद के प्रारूप के कप्तान भी रोहित शर्मा हैं।

भारत
संस्था भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड
कार्मिक
कप्तान रोहित शर्मा
कोच गौतम गंभीर
इतिहास
Test status acquired 1931
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
As of 14 जून 2022

यद्यपि भारत में क्रिकेट 18 वीं सदी में यूरोपीय व्यापारी नाविकों द्वारा लाया गया था, और भारत में पहला क्रिकेट क्लब 1792 में कलकत्ता में स्थापित किया गया था परन्तु राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच लॉर्ड्स में 25 जून 1932 को खेला।[3] अपने पहले टेस्ट मैच खेलने के साथ ही विश्व में टेस्ट टीम की हैसियत पाने वाली छठवी टीम बन गयी। अपने पहले ५० वर्षों में टीम ने बहुत ही कमजोर प्रदर्शन किया, 196 टेस्ट मैचों में से केवल 35 मैच में ही जीत दर्ज करा पाई। 1970 के दशक से भारतीय क्रिकेट टीम एक शक्तिशाली टीम बनकर उभरी। 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में वेस्टइंडीज को हराकर विश्वकप अपने नाम किया।[4] सौरव गांगुली की कप्तानी में 2003 में उपविजेता रही एवं 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार विश्वकप जीता।

2021 में सबसे पहले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मे भारत ने अपनी जगह बनाई थी | इंग्लैंड को मात देकर WTC फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया[5] |

कोचिंग स्टाफ़

संपादित करें

व्यक्तिगत

संपादित करें

यह उन भारतीय खिलाड़ियों की सूची है जो पिछले १२ महीनों से सक्रिय रूप से खेल रहे है।

कुंजी

  • सं/श्रे = संक्षिप्त श्रेणी
  • क/क्र = कमीज क्रमांक
नाम उम्र बल्लेबाजी शैली गेंदबाजी शैली घरेलू टीम जॉन सं/श्रे[7] Forms क/क्र
टेस्ट, वनडे, टी20 टीम के पूर्व कप्तान
विराट कोहली 36 दाहिने हाथ से राइट मीडियम दिल्ली नॉर्थ जॉन टेस्ट ,वनडे ,टी२० 18
विकेट कीपर बलेबाज
महेन्द्र सिंह धोनी 43 दाहिने हाथ से राइट मीडियम झारखण्ड ईस्ट वनडे, टी२० 7
ओपनर
शिखर धवन 39 बांए हाथ से ऑफ़ ब्रेक दिल्ली नॉर्थ जॉन बी टेस्ट, वनडे, टी२० 25
के एल राहुल 32 दाहिने हाथ से ऑफ़ ब्रेक कर्नाटक साउथ सी टेस्ट
रॉबिन उथप्पा 39 दाहिने हाथ से राइट मीडियम कर्नाटक साउथ जॉन वनडे , टी२० 37
मुरली विजय 40 दाहिने हाथ से ऑफ़ ब्रेक तमिलनाडु साउथ जॉन बी टेस्ट, वनडे, टी२० 8
मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज
केदार जाधव 39 दाहिने हाथ से ऑफ़ ब्रेक महाराष्ट्र वेस्ट जॉन वनडे ,टी२० 90
मनीष पांडे 35 दाहिने हाथ से ऑफ़ ब्रेक कर्नाटक साउथ जॉन वनडे 9
चेतेश्वर पुजारा 36 दाहिने हाथ से लेग ब्रेक सौराष्ट्र वेस्ट जॉन बी टेस्ट 16
अजिंक्य रहाणे 36 दाहिने हाथ से राइट मीडियम मुंबई वेस्ट जॉन टेस्ट ,वनडे ,टी२० 27
सुरेश रैना 38 बाएं हाथ से ऑफ़ ब्रेक उत्तरप्रदेश सेंट्रल जॉन बी वनडे ,टी२० 48
अम्बाती रायडू 39 दाहिने हाथ से ऑफ़ ब्रेक बड़ोदा वेस्ट जॉन बी वनडे ,टी20 5
रोहित शर्मा 37 दाहिने हाथ से ऑफ़ ब्रेक मुम्बई वेस्ट जॉन बी टेस्ट ,वनडे ,टी20 45
गुरकीरत सिंह 34 दाहिने हाथ से ऑफ़ ब्रेक पंजाब नॉर्थ जॉन  वनडे 22
मनोज तिवारी 39 दाहिने हाथ से लेग ब्रेक बंगाल ईस्ट जॉन वनडे 9
हरफ़नमौला
स्टुअर्ट बिन्नी 40 दाहिने हाथ से राइट मीडियम कर्नाटक साउथ जॉन सी टेस्ट ,वनडे ,टी20 84
ऋषि धवन 34 दाहिने हाथ से राइट मीडियम फास्ट हिमाचल प्रदेश नॉर्थ जॉन  वनडे 55
रविन्द्र जडेजा 36 बाएं हाथ से स्लो लेफ्ट आर्म सौराष्ट्र वेस्ट जॉन सी टेस्ट ,वनडे ,टी20 8
हार्दिक पाण्डया 31 दाहिने हाथ से राइट मीडियम फास्ट बड़ोदा वेस्ट जॉन  टी20 33
अक्षर पटेल 30 बाएं हाथ से स्लो लेफ्ट आर्म गुजरात वेस्ट जॉन सी वनडे ,टी20 20
युवराज सिंह 43 बाएं हाथ से स्लो लेफ्ट आर्म पंजाब नॉर्थ जॉन टी20 12
विकेट कीपर
रिद्धिमान साहा 40 दाहिने हाथ से बंगाल ईस्ट जॉन सी टेस्ट 24
नमन ओझा 41 दाहिने हाथ से मध्य प्रदेश सेंट्रल जॉन टेस्ट 30
तेज गेंदबाज
वरुण आरोन 35 दाहिने हाथ से राइट फास्ट झारखण्ड ईस्ट जॉन सी टेस्ट 29
श्रीनाथ अरविंद 40 बाएं हाथ से लेफ्ट आर्म फास्ट कर्नाटक साउथ जॉन सी टी20 79
जसप्रीत बुमराह 31 राइट दाहिने राइट मीडियम फास्ट गुजरात वेस्ट जॉन वनडे ,टी20 93
धवल कुलकर्णी 36 दाहिने हाथ से राइट मीडियम फास्ट मुंबई वेस्ट जॉन सी वनडे 91
भुवनेश्वर कुमार 34 दाहिने हाथ से राइट मीडियम फास्ट उत्तरप्रदेश सेंट्रल जॉन बी टेस्ट ,वनडे ,टी20 15
आशीष नेहरा 45 दाहिने हाथ से लेफ्ट मीडियम फास्ट दिल्ली नॉर्थ जॉन टी20 64
मोहम्मद शमी 34 दाहिने हाथ से राइट फास्ट मीडियम बंगाल ईस्ट जॉन बी वनडे 11
इशांत शर्मा 36 दाहिने हाथ से राइट फास्ट मीडियम दिल्ली नॉर्थ जॉन बी टेस्ट ,वनडे 1
मोहित शर्मा 36 दाइने हाथ से राइट मीडियम फास्ट हरियाणा नॉर्थ जॉन सी वनडे ,टी20 6
संदीप शर्मा 31 दाहिने हाथ से राइट मीडियम फास्ट पंजाब नॉर्थ जॉन टी20 66
खलील अहमद 21 दाये हाथ से बाएं हाथ से मध्यम तेज गति सनराइजर्स हैदराबाद नॉर्थ जॉन वनडे 51
उमेश यादव 37 दाहिने हाथ से राइट फास्ट विदर्भ सेंट्रल जॉन बी टेस्ट ,वनडे 19
स्पिन गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन 38 दाहिने हाथ से ऑफ़ ब्रेक तमिलनाडु साउथ जॉन टेस्ट ,वनडे ,टी20 99
अमित मिश्रा 42 दाहिने हाथ से लेग ब्रेक हरियाणा नॉर्थ जॉन सी टेस्ट ,वनडे 9
हरभजन सिंह 44 दाहिने हाथ से ऑफ़ ब्रेक पंजाब नॉर्थ जॉन सी टेस्ट ,वनडे ,टी20 3

जो खिलाड़ी 12 महीनों से ज्यादा खेले हुए है उनके पीछे (श्रेणी सी) लगाया गया है।

बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को ग्रेड के हिसाब से वेतन देता है :

  • श्रेणी ए – सालाना 2 करोड़ ($306,000)
  • श्रेणी बी – सालाना 1 करोड़ ($158,000)
  • श्रेणी सी – सालाना 50 लाख ($78,000)

टूर्नामेंट इतिहास

संपादित करें
वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
मेजबानी वर्ष राउंड स्थिति मैच जीत हार टाई रद्द
इंग्लैंड 1975 राउंड 1 6/8 3 1 2 0 0
इंग्लैंड 1979 राउंड 1 7/8 3 0 3 0 0
इंग्लैंड   1983 विजेता 1/8 8 6 2 0 0
भारत/पाकिस्तान 1987 सेमीफाइनल 4/8 7 5 2 0 0
ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड   1992 राउंड 1 7/9 8 2 5 0 1
भारत/पाकिस्तान/श्रीलंका  1996 सेमीफाइनल 4/12 7 4 3 0 0
इंग्लैंड 1999 राउंड 2 (सुपर 6) 6/12 8 4 4 0 0
दक्षिण अफ्रीका/ज़िम्बाब्वे/केन्या 2003 उपविजेता 2/14 11 9 2 0 0
वेस्ट इंडीज़  2007 राउंड 1 10/16 3 1 2 0 0
भारत/श्रीलंका/बांग्लादेश 2011 विजेता 1/14 9 7 1 1 0
ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड   2015 सेमीफाइनल 3/14 8 7 1 0 0
इंग्लैंड   2019 -
भारत 2023 -
कुल 12/12 2 बार 75 46 27 1 1
आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०
मेजबान वर्ष राउंड स्थिति मैच जीत हार टाई रद्द
दक्षिण अफ्रीका 2007 विजेता 1/12 7 4 1 1 1
इंग्लैंड 2009 सुपर 8 7/12 5 2 3 0 0
वेस्ट इंडीज़ 2010 सुपर 8 8/12 5 2 3 0 0
श्रीलंका 2012 सुपर 8 5/12 5 4 1 0 0
बांग्लादेश 2014 उपविजेता 2/16 6 5 1 0 0
भारत   2016 सेमीफाइनल 3/16 5 3 2 0 0
भारत   2020 - - - - - - -
कुल 6/6 1 बार विजेता 33 20 11 1 1
अन्य मुख्य टूर्नामेंट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी एशिया कप
  • 1998: सेमीफाइनल
  • 2000: उपविजेता
  • 2002: श्रीलंका के साथ
  • 2004: राउंड 1
  • 2006: राउंड 1
  • 2009: राउंड 1
  • 2013: विजेता
  • 1984: विजेता
  • 1986: बॉयकॉट
  • 1988: विजेता
  • 1990/1991: विजेता
  • 1995: विजेता
  • 1997: उपविजेता
  • 2000: तीसरा स्थान
  • 2004: उपविजेता
  • 2008: उपविजेता
  • 2010: विजेता
  • 2012: तीसरा स्थान
  • 2014: तीसरा स्थान
  • 2016: विजेता
निष्क्रिय टूर्नामेंट
राष्ट्रमण्डल खेल एशियन टेस्ट चैम्पियनशिप ऑस्ट्रल-एशिया कप वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ़ क्रिकेट
  • 1998: राउंड 1
  • 1999: तीसरा स्थान
  • 2001: बॉयकॉट
  • 1986: उपविजेता
  • 1990: राउंड 1
  • 1994: उपविजेता

क्रिकेट सिर्फ 1998 में राष्ट्रमण्डल खेलों में खेला था।1985 में भारत वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ़ क्रिकेट का खिताब जीता था।

व्यक्तिगत रिकॉर्ड

संपादित करें
 
सचिन तेंदुलकर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 38वें शतक के दौरान खुशी मनाते हुए। [8]तेंदुलकर जिन्होंने वनडे और टेस्ट को मिलाकर कुल 100 शतक लगाए जो कि पहले ऐसे खिलाड़ी है।

सचिन तेंदुलकर जिन्होंने १६ वर्ष की उम्र में १९८९ में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेलना प्रारम्भ किया था जो बाद में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले , सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तथा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने दोहरा शतक लगाया हो। वनडे तथा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग का है जिन्होंने चेन्नई में ३१९ की पारी खेली थी जो कि पहला भारतीय तिहरा शतक था। सहवाग ने इनसे पहले ३०९ रनों की पारी खेली थी जो पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर ७२६/९ है जो 2009 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था जबकि सबसे न्यूनतम स्कोर ३६ रन है जो एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ २०२० में बनाया था।

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत का सबसे बड़ा स्कोर ४१८/५ है जो २०११-२०२२ में इंदौर में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ बनाए थे। जबकि पहली बार ४०० या इससे ज्यादा रन २००७ क्रिकेट विश्व कप में वेस्ट इंडीज़ में बरमूडा के खिलाफ ४१३/५ रन बनाए थे। इसी मैच को २५७ रनों से जीतकर रनों से सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2012 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में २६४ रनों की पारी खेली थी इनके अलावा रोहित शर्मा वे पहले खिलाड़ी है जिन्होंने 3 बार दोहरे शतक लगाए हो।

गेंदबाजी के मामले में भी भारत के कई गेंदबाजों ने रिकॉर्ड बनाए है। अनिल कुंबले शीर्ष तीन गेंदबाजों में शामिल है जिन्होंने ६००+ विकेट लिए हो। १९९९ में जिम लेकर के अनिल कुंबले टेस्ट मैच की एक पारी में १० के १० विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने जो कि पहले भारतीय है। यह रिकॉर्ड कुंबले ने १९९९ में दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।

इनके अलावा कई रिकॉर्ड है जैसे - महेन्द्र सिंह धोनी जिन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम 2005 में श्रीलंका के खिलाफ १८३* की पारी खेली थी ये सबसे बड़ी पारी थी जिसने विकेट-कीपर होते हुए इतने ज्यादा रन बनाए हो। [9]

2017 में टीम इंडिया ने एक साल में 14 सीरीज जीतकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था | इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने 2011 में 13 द्विपक्षीय सिरीज पर कब्जा किया था[10] |

टीम इंडिया के नाम घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जितने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, भारत ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड 2021 में इंग्लैंड को हराकर बनाया था | घर में  टीम इंडिया की ये लगातार 13वीं सीरीज फतह थी[11] | इंग्लैंड के हाथों 2012 में घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद से भारत ने अपने घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है[12] |

2022 में भारत ने घर में श्रीलंका को हरा कर अपने पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को थोड़ दिया है | टीम इंडिया घर में लगातार 15 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने वाली क्रिकेट इतिहास की पहली टीम बन गयी है[13] | 2022 में ही श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतते ही टीम इंडिया ने टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 12 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की थी | अभी तक टी-20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था, जिन्होंने 12 जीत दर्ज की थी. भारत के नाम भी अब 12 ही जीत हो गई हैं [14]|

सांख्यिकी

संपादित करें