२०१८ इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल

२०१८ इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला २७ मई २०१८ को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में २ साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को ८ विकेटों से हरा दिया।

२०१८ इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल
टूर्नामेंट २०१८ इंडियन प्रीमियर लीग
चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद
१७८/६ १८१/२
२० १८.०३
चेन्नई सुपर किंग्स ८ विकेटों से जीता
तिथि २७ मई २०१८
स्थान वानखेड़े स्टेडियम
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शेन वॉटसन
अंपायर मराइस इरासमस (दक्षिण अफ्रीका)
सुंदरम रवि (भारत)

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी करते हुए १७८ रन बनाये थे। इनकी टीम में सबसे ज्यादा रन युसूफ पठान [1]ने ४५ * बनाये थे।[2]

इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने यह लक्ष्य १८.३ ओवर में ही २ विकेट गंवाकर हासिल कर दिया, जिसमें सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन [3] ने सर्वाधिक नाबाद ११७ रन बनाये जिसमें ८ छक्के लगाये थे और इन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।[4]

स्कोरकार्ड

संपादित करें
बनाम
चेन्नई सुपर किंग्स 8 विकेट से जीता।
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
अंपायर: मराइस इरासमस (दक्षिण अफ्रीका) और सुंदरम रवि (भारत)
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: शेन वॉटसन (चेन्नई सुपर किंग्स)
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
  • चेन्नई सुपर किंग्स यह खिताब जीतकर तीन बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बनी जीतने वाली।
  1. "IPL 2018 Final : युसुफ, विलियमसन की तूफानी पारी, हैदराबाद ने बनाए 178 रन" (अंग्रेज़ी में). 27 मई 2018. मूल से 29 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 मई 2018. |firstlast1= missing |lastlast1= in first1 (मदद)
  2. "IPL 2018 CSK vs SRH Live: चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया". मूल से 29 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 मई 2018. |firstlast1= missing |lastlast1= in first1 (मदद)
  3. "IPL 2018: पहली 10 गेंद पर कोई रन नहीं, अगली 47 गेंदों पर शेन वॉटसन ने ठोंके 117 रन". जनसत्ता. मूल से 29 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 मई 2018. |firstlast1= missing |lastlast1= in first1 (मदद)
  4. "IPL फाइनल: वॉटसन वेव में उड़े सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नै सुपर किंग्स को तीसरी बार ताज - Navbharat Times". 27 मई 2018. मूल से 29 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 मई 2018. |firstlast1= missing |lastlast1= in first1 (मदद)