४ अप्रैल

दिनांक
(4 अप्रैल से अनुप्रेषित)
<< अप्रैल >>
सो मं बु गु शु
१० ११ १२ १३
१४ १५ १६ १७ १८ १९ २०
२१ २२ २३ २४ २५ २६ २७
२८ २९ ३०
2024

4 अप्रैल ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 94वॉ (लीप वर्ष मे 95 वॉ) दिन है। साल मे अभी और 271 दिन बाकी है।

प्रमुख घटनाएँ

संपादित करें
  • 1905 - कांगरा घाटी में आए भूकंप में 20,000 लोगों की जाने गईं।
  • 1949 - उत्तरी अटलांटिक सैन्य संगठन (NATO) की स्थापना हुई जो शीतयुद्ध के शुरुआती दौर का नतीजा थी।
  • 1975 - बिल गेट्स और पॉल एलन के बीच हुए समझौते के फलस्वरूप माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना हुई।
  • 2010-
    • इराक की राजधानी बगदाद में ईरान और मिस्र के दूतावासों को निशाना बनाकर रविवार को किए गए तीन फिदायीन कार बम विस्फोटों में 38 लोग मारे गए तथा 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
    • माओवादियों द्वारा किए गए उड़ीसा (भारत) के कोरापुट जिले में बारुदी सुरंग विस्फोट में दस सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी।
    • लिएंडर पेस ने लुकास डलूही के साथ मिलकर महेश भूपति और मैक्स मिर्नी को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हराकर सोनी एरिक्सन ओपन टेनिस का युगल खिताब तथा किम क्लिसटर्स ने वीनस विलियम्स को 6-2, 6-1 से हराकर महिला एकल खिताब जीत लिया।
  • 2011-
    • कजाकिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव में नूरसुल्तान नजरबायेव लगातार तीसरी बार विजयी हुए।
    • यमन की राजधानी सना तथा तैज शहर में उमड़े प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई।
    • अमरीका में एक पादरी द्वारा कुरान जलाए जाने की घटना के विरोध में अफगानिस्तान में भड़की हिंसा में सप्ताह भर में सौ लोगों से अधिक की मृत्यु हो गई।

बाहरी कडियाँ

संपादित करें