अन्तर्राष्ट्रीय वायु यातायात संघ - विमानक्षेत्र कोड

(IATA स्थान परिचायक से अनुप्रेषित)

अन्तरराष्ट्रीय वायु यातायात संघ - विमानपत्तन कोड, को IATA स्थान परिचायक, ” IATA स्टेशन कोड या सिर्फ स्थान परिचायक (लोकेशन कोड) के नाम से भी जाना जाता है।[1], यह एक त्रि-अक्षरीय कूट (कोड) है, जिसका प्रयोग विश्व के सभी नियुक्त विमानक्षेत्रों के लिये किया जाता है। यह कोड अन्तरराष्ट्रीय वायु यातायात संघ द्वारा निर्धारित किया जाता है। इन चिह्नों का उपयुक्त उदाहरण विमानपत्तन के चैक-इन डेस्क पर देखा जा सकता है। जहाँ पर सामान में लगे ‘बैगेज टैग’ में यह चिह्न सुस्पष्ट अंकित होता है।

यह कोड IATA प्रस्ताव-763 द्वारा निर्धारित किया जाता है।[2], इसका प्रबन्धन मॉन्ट्रियल में स्थित IATA मुख्यालय करता है। इन संकेतों को वर्ष में दो बार IATA एयरलाइन कूट निर्देशिका (कोडिंग डायरेक्ट्री) में प्रकाशित किया जाता है।[3] यह कोड उस समय का अद्वितीय अंक होता हैं, यद्यपि कई अप्रचालित सांकेतिक अंकों को एक निर्धारित अन्तराल के पश्चात पुनः प्रयोग किया जा सकता है। कई देश जैसे कि कनाडा इन IATA संकेतों को अपने अधिकारिक वैमानिक प्रकाशनों में प्रयोग नहीं करते हैं। IATA, यह कोड रेलवे स्टेशनों के लिये भी जारी करता है। IATA द्वारा चुनी गयी विमानक्षेत्र की सूची उपलब्ध है। IATA द्वारा सूचीबद्ध रेलवे स्टेशनों के कोडों को रेल कम्पनियाँ जैसे कि ऐम्ट्रैक, फ्रांसीसी राष्ट्रीय रेल कार्पोरेशन, ड्यूश बान एवं हवाई कम्पनियाँ आपसी सहमती और साझेदारी से प्रयोग में लाती हैं।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "IATA Coding Systems". मूल से से 11 अप्रैल 2009 को पुरालेखित।. अभिगमन तिथि: 12 अप्रैल 2009.
  2. "IATA Memorandum SKED457, see Item 6.1.4" (PDF). मूल से (PDF) से 29 अक्तूबर 2008 को पुरालेखित।. अभिगमन तिथि: 12 अप्रैल 2009. {{cite web}}: Check date values in: |archive-date= (help)
  3. "IATA Airline Coding Directory". मूल से से 11 मई 2008 को पुरालेखित।. अभिगमन तिथि: 12 अप्रैल 2009.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें