ओ॰ पी॰ नय्यर

(ओ पी नैयर से अनुप्रेषित)

ओंकार प्रसाद नय्यर (16 जनवरी 1926 - 27 जनवरी 2007), अपने नाम के संक्षिप्त रूप ओ॰ पी॰ नय्यर से लोकप्रिय हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध संगीतकार थे जो लाहौर में पैदा हुए थे तथा अपने चुलबुले संगीत के लिये जाने जाते थे।

ओ॰ पी॰
ओ॰ पी॰ नय्यर
ओ॰ पी॰ नय्यर
पृष्ठभूमि
जन्म नामओंकार प्रसाद नय्यर
जन्म16 जनवरी 1926
Lahore, Punjab, British India
निधन28 जनवरी 2007(2007-01-28) (उम्र 81 वर्ष)
Mumbai, Maharashtra, भारत
विधायेंFilm score
पेशाSinger, record producer, music director
वाद्ययंत्रPiano, Dholak, Keyboard, Drums
सक्रियता वर्ष1951–1994

ओ॰ पी॰ नय्यर ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया १९४९ में कनीज फिल्म में पार्श्व संगीत के साथ। इसके बाद उन्होंने आसमान (१९५२) को संगीत दिया। गुरुदत्त की आरपार (१९५४) उनकी पहली हिट फिल्म थी। इसके बाद गुरुदत्त के साथ इनकी बनी जोड़ी ने मिस्टर एंड मिसेज़ 55 तथा सी आई डी जैसी फिल्में दीं। नय्यर ने मेरे सनम में अपने संगीत को एक नयी ऊंचाईयों पर ले गए जब उन्होंने जाईये आप कहाँ जायेंगे तथा पुकारता चला हूं मैं जैसे गाने दिये। उन्होंने गीता दत्त, आशा भोंसले तथा मोहम्मद रफी के साथ काम करते हुए उनके कैरियर को नयी ऊंचाईयों पर पहुंचाया। उन्होंने कभी लता मंगेशकर के साथ काम नहीं किया।

कुछ मशहूर फिल्में

संपादित करें