केरल के राज्यपालों की सूची

(केरल के राज्यपाल से अनुप्रेषित)

केरल एक दक्षिण भारतीय राज्य है। अन्य राज्यों की तरह केरल के राज्यपाल भी संवैधानिक मुखिया और भारत के राष्ट्रपति का प्रतिनिधि होता है। राज्यपाल एक कार्यकारी मुखिया होता है जबकि वास्तविक अधिकार राज्य के मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री परिषद् के पास होते हैं। राज्यपाल की नियुक्ति पाँच वर्षों के लिए राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। केरल की वर्तमान राज्यपाल आरिफ मो खान है।[1]

राज्यपाल, केरल
शैलीमहामहिम
नियुक्तिकर्ताभारत के राष्ट्रपति
अवधि काल5Y, (pleasure/resign)
वेबसाइटhttp://www.rajbhavan.kerala.gov.in/

केरल के राज्यपाल संपादित करें

# नाम पदग्रहण कार्यमुक्त
1 बुर्गुला रामकृष्ण राव 22 नवम्बर 1956 1 जुलाई 1960
2 वराहगिरी वेंकट गिरी 1 जुलाई 1960 2 अप्रैल 1965
3 अजीत प्रसाद जैन 2 अप्रैल 1965 6 फ़रवरी 1966
4 भगवान सहाय 6 फ़रवरी 1966 15 मई 1967
5 वेंकट विश्वनाथन 15 मई 1967 1 अप्रैल 1973
6 निरंजन नाथ वांचू 1 अप्रैल 1973 10 अक्टूबर 1977
7 ज्योति वेंकटचलम 14 अक्टूबर 1977 27 अक्टूबर 1982
8 पी॰ रामचंद्रन 27 अक्टूबर 1982 23 फ़रवरी 1988
9 राम दुलारी सिन्हा 23 फ़रवरी 1988 12 फ़रवरी 1990
10 स्वरूप सिंह 12 फ़रवरी 1990 20 दिसम्बर 1990
11 बी॰ रचैया 20 दिसम्बर 1990 9 नवम्बर 1994
12 पी॰ शिव शंकर 12 नवम्बर 1995 1 मई 1996
13 खुर्शीद आलम खान 5 मई 1996 25 जनवरी 1997
14 सुखदेव सिंह कंग 25 जनवरी 1997 18 अप्रैल 2002
15 सिकन्दर बख्त 18 अप्रैल 2002 23 फ़रवरी 2004
16 त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी 25 फ़रवरी 2004 23 जून 2004
17 आर एल भाटिया 23 जून 2004 10 जुलाई 2008
18 रामकृष्ण सूर्यभान गवई 11 जुलाई 2008 7 सितम्बर 2011
19 एम॰ओ॰ हसन फारूक मरिकर 8 सितम्बर 2011 26 जनवरी 2012
20 हंसराज भारद्वाज (एम॰ओ॰ हसन फारूक के निधन पर अतिरिक्त कार्यभार) 26 जनवरी 2012 22 मार्च 2013
21 निखिल कुमार 23 मार्च 2013 4 मार्च 2014
22 शीला दीक्षित 4 मार्च 2014 26 अगस्त 2014
23 पी सतशिवम 5 सितम्बर 2014 6 सितम्बर 2019
24 आरिफ़ मोहम्मद ख़ान 6 सितम्बर 2019 अभी तक

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. राष्ट्रपति जी द्वारा राज्यपालों की नियुक्ति की गई. "श्रीमती शीला दीक्षित की श्री निखिल कुमार के स्थान पर केरल के राज्यपाल के रूप में।". आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति. मूल से 5 मार्च 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ५ मार्च २०१४.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें

केर

ल के वर्तमान राजपाल आरीफ मोहम्मद ख ‌केरल के प्रथम राज्यपाल बुर्गुला रामकृष्ण राव प्रग्रहण 22 नवम्बर 1956 निष्कर्षित हुए 2अप्रेल 1956 लेखक सुनील कुमार मीना भगलाई (Dausa)

ान