श्री पझणिस्वामी सदाशिवम ( जन्म: 27 अप्रैल 1949[1] ) वर्तमान में केरल के राज्यपाल है तथा पूर्व भारत के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं।[2],[3]

न्यायमूर्ति

पी सतशिवम

पी सतशिवम

न्यायमूर्ति श्री पी सतशिवम


पदस्थ
कार्यभार ग्रहण 
30 सितम्बर 2014
पूर्व अधिकारी शीला दीक्षित

कार्यकाल
19 जुलाई 2013 से 27 अप्रैल 2014 तक
पूर्व अधिकारी अल्तमस कबीर
उत्तराधिकारी राजेन्द्र मल लोढ़ा

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
कार्यकाल
21 अगस्त 2007 से 19 जुलाई 2013

जन्म 27 अप्रैल 1949 (1949-04-27) (आयु 75)
इरोड जिला, तमिल नाडु
राष्ट्रीयता भारतीय

श्री सतशिवम ने 25 जुलाई 1973 से मद्रास (अब चेन्नई) में वकालत शुरु की। 8 जनवरी 1996 को वे मद्रास उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बने तथा 20.04.2007 को उनका स्थानांतरण पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय में हो गया। 21.08.2007 को उनकी नियुक्ति उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के पद पर हुई[1] और 19 जुलाई 2013 को उन्हें भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया। वे 27 अप्रैल 2014 को वे सेवानिवृत्त हुए तथा उनके पश्चात् इस पद पर श्री राजेन्द्र मल लोढ़ा आसीन हुए।


  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 21 फ़रवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 अप्रैल 2014.
  2. "भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति". पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार. 1 जुलाई 2013. मूल से 16 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 अप्रैल 2014.
  3. "प्रधान न्‍यायाधीश के तौर पर न्‍यायमूर्ति आर.एम लोढ़ा की नियुक्ति". पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार. 11 अप्रैल 2014. मूल से 16 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 अप्रैल 2014.


न्यायिक कार्यालय
पूर्वाधिकारी
अल्तमस कबीर
भारत के सर्वोच्च न्यायाधीश
19 जुलाई 201327 अप्रैल 2014
उत्तराधिकारी
राजेन्द्र मल लोढ़ा