कोडियानाडा गांव (अंग़्रेजी -Kodiyanada ) गाँव यह एक भारतीय प्रांत के राजस्थान राज्य के जोधपुर जिले के बाप तहसिल तथा पंचायत समिति एवं उप तहसिल घंटियाली में स्थित हैं, जो ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति पुनर्गठन - 2020 से पहले ग्राम पंचायत केलनसर का राजस्व गाँव था। यह वर्तमान में ग्राम पंचायत ढाढरवाला का राजस्व गाँव हैं ।। यह लोकसभा क्षेत्र जोधपुर एवं फलौदी विधानसभा क्षेत्र भाग-122 के क्षेत्र में आता हैं। इस गाँव के ज्यादातर लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि पर निर्भर हैं, कृषि के साथ-साथ पशुपालन- गाय , भैंस, भेङ और बकरी आदि लोगों का प्रमुख आर्थिक व्यवसाय हैं