गरवाडा गांव झालावाड़ जिले के रायपुर के पास स्थित एक बहुत ही सुन्दर गांव है। गांव जंगल के नजदीक होने के कारण इसका दृश्य अलग ही है। गांव के लोग हिंदू धर्म से है

गांव में एक पहाड़ी पर पीर महाराज का स्थल है। गांव के बाहर उत्तर में खेड़ा वाली माता का मंदिर है। जहां कई श्रद्धालु आते हैं। इसके अलावा गांव में बजरंग बली , श्री राम , दुधाखेड़ी माता , भगवान शिव तथा रामदेव जी का मंदिर है

गांव के लोगों का प्रमुख व्यवसाय कृषि और पशुपालन है।

गरवाडा के पुराने लोगों में सिर्फ 2% ही पढ़ें लिखे हैं। लेकिन 2000 के बाद जन्म लेने वालो का शाक्षर दर 95% है

गांव में एक बहुत ही सुन्दर विद्यालय है कक्षा आठवीं तक के इस विधालय में 11 कमरे व एक रसोईघर है। श्री मोहनलाल जी विद्यालय के प्रधानाध्यापक है।

गांव में कई जातियां मिलजुल कर रहती है। यहां रहने वाली जातियां हैं पाटीदार, भील, गोस्वामी, मेघवाल, राजपूत, मेहर, विश्वकर्मा, सेन आदि। इस गांव में एतिहासिक समाज सैनी के लोग भी रहते हैं।