जीवनी

भारतीय मूलनिवासी परिवार में जन्मे राजेन्द्र बौद्ध का जन्म 10 नवंबर 1985 को राजस्थान कोटा जिले के रामगंजमंडी ग्रामीण में हुआ पिता का नाम बाबूलाल और माता का नाम चमेली देवी राजेन्द्र बौद्ध चित्रकला के बचपन से शौकीन रहे सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी भूमिका निभाते रहें

file:Rajendra Boddh.jpg

|Name = राजेन्द्र बौद्ध

|Birth = 10/11/1985 को कोटा जिले के रामगंज मंडी ग्रामीण में हुआ

|Name_at_birth = राजेन्द्र सिंह, नवल, चुन्नीलाल

|Other_names = वी. आर. के. पंवार

|Nationality = भारतीय

|Religion = बौद्ध धर्म

|Religious_organization = भारतीय बौद्ध महासभा

|Spouse = पूनम द्रविड़ (मंगल विवाह 24 मई 2010)

|Children = नीलम बौद्ध, आयुषी बौद्ध, आदित्य बौद्ध

|Business = आर्ट एंड पब्लिक सिटी

|Residence = 65/A संतोषी नगर कोटा (राजस्थान) 324009

Rajendra Boddh (वार्ता) 11:09, 21 जून 2024 (UTC)

रामगंजमंडी

संपादित करें

लगभग वर्ष 1985 में रजनीश जी चंदेल के साथ मिलकर समाज के बुद्धिजीवी युवा साथियों को साथ लेकर सामाजिक चेतना के लिए एक संगठन बनाया जिसका नाम अम्बेडकर सेवा समिति रामगंज मंडी रखा

समिति के संस्थापक राजेन्द्र सिंह पवार ने समाज में एकता और अखंडता बनी रहे इसके लिए समाज हित में विभिन्न कार्य किए

2 अक्टूबर 1986 में नगर पालिका रामगंज मंडी चेयरमैन हुकमचंद बाफना द्वारा बेस्ट मूर्तिकला पेंटिंग से सम्मानित

राजेन्द्र सिंह पंवार ने बचपन में अपनी माता-पिता के साथ, पशुपालन में मदद किया करते थे और बाद में वर्ष 2002 में अपनी खुद की पेंटिंग की दुकान वी.आर.के.पंवार के नाम खोली

अपने कुशल कार्य अनुभव, व्यवहार से रामगंजमंडी अपना नाम सुमार किया

अपने माता-पिता की कुल छः संतानों में से पहले पुत्र राजेन्द्र ने महावीर बाल विद्या मंदिर स्कूल रामगंजमंडी में पढ़ाई की इसी दौरान एक लड़की से मुलाकात हुई उसे देखने के बाद जीवन में नई ऊर्जा का संचार हुआ मानो जिंदगी को जिसकी तलाश थी वह मिल गई और वी. आर. के. पंवार का जन्म हुआ

2002 में स्कूल छोड़ने के बाद मा.श्री कांशीराम साहब के मिशन मूमेंट से जुड़ कर बाबा डॉ.भीमराव आम्बेडकर,महात्मा ज्योतिबा फुले,नारायणा गुरु, शाहूजी महाराज, पेरियार रामास्वामी नायकर, कबीर साहब आदि की विचारधारा को अपनाया

1जनवरी2006 में रामगंजमंडी छोड़ कर पूरे परिवार सहित कोटा संतोषी नगर रहने लगे बाद में पेंटिंग के काम से गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में स्कूटर से काम किया और इसी दौरान भारत के अनेकों धार्मिक स्थलों को देखने और जानने का मौका मिला

वर्ष 2010 में श्रीमान मोहनलाल जी की पुत्री पूनम द्रविड़ के साथ 24 मई  विज्ञान नगर कोटा, राजस्थान में एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी संपन्न हुई

सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक गैर बराबरी के लिए चल रहे । आन्दोलनो में अपनी भूमिका निभाते रहे। आगे चल कर

बहुजन महापुरुषो की विचार धारा से प्रेरित होकर बाबा साहब अम्बेडकर के द्वारा संचालित दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया (भारतीय बौद्ध महासभा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजरत्न अम्बेडकर के द्वारा 21/07/2021 बौद्ध सर्टिफिकेट जारी करके बौद्ध बनाया गया ओर राजेन्द्र सिंह पंवार से राजेन्द्र बौद्ध बने

जीवन में कई उतार चढ़ाव आए लेकिन आगे कि और चलते रहे।

16 जनवरी 2024 को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मा.श्री अमर जी धामोनिया के द्वारा कोटा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया

इस चित्र से कोई पन्ने नहीं जुड़ते